एक झटके में बदल गई किस्मतः हारी हुई लॉटरी के टिकट से जानें कैसे 8 करोड़ रु. जीत गया शख्स, मैसेज आया तो नहीं हुआ यकीन

Man Won Lottery Jackpot: अमेरिका के एक शख्स ने 100,000 डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीती है। उसने यह लॉटरी 6 मिलियन डॉलर का जैकपॉट हारने के बाद जीती।

वॉशिंगटन:  कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है। कुछ ऐसा ही अमेरिका के एक शख्स के साथ हुआ। उसकी किस्मत रातों रात पलट गई और अब वह 8 करोड़ रुपए का मालिक बन गया है। दरअसल, उसने मल्टीमिलियन-डॉलर का लॉटरी गेम खेला और हार गया। हैरान करने वाली बात यह कि हारने के बाद भी वह 100,000 डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपए) जीतने में कामयाब रहा।

सीएनएन ने बताया कि इस अनाम व्यक्ति ने 6 मिलियन डॉलर का जैकपॉट हारने के बाद टिकट को दूसरे मौके के लिए इन-कैश किया और  8 करोड़ रुपए जीते। खिलाड़ी ने बताया, "मैं 6 मिलियन डॉलर का जैकपॉट गेम बहुत खेलता था, जब मुझे पता चला कि गेम हारने के बाद आपको एक और मौका मिलता है, तो मुझे लगा कि इसे आजमाना चाहिए।"

Latest Videos

6 मिलियन डॉलर की लॉटरी हारने वालों को मिलता है दूसकरा मौका

बता दें कि मिशिगन लॉटरी की वेबसाइट के अनुसार, 6 मिलियन डॉलर की लॉटरी हारने वाला हर प्लेयर उसी टिकट के जरिए नॉन-विनिंग जैकपॉट में हिस्सा ले सकता है। इसके लिए प्लेयर को लॉटरी के मोबाइल ऐप से टिकट को स्कैन करना होता है। नॉन-विनिंग जैकपॉट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 500 डॉलर से 100,000 डॉलर तक का पुरस्कार जीतने के मौका मिलता है।

रेंडम ड्राइंग में बने विजेता 

जानकारी के मुताबिक इस शख्स को 27 अप्रैल को एक रेंडम ड्राइंग में विजेता चुना गया था। इस बात की खबर जब उसे मिली, तो उन्हें यकीन नहीं कि वह लॉटरी जीत गया है। उन्होंने ने कहा, “मुझे एक दिन लॉटरी से एक ईमेल मिला, जिसमें मुझे जानकारी दी गई कि मैंने 100,000 डॉलर का इनाम जीता है। मैंने सोचा यह मजाक है।” इसके बाद उसने यह चेक किया कि कहीं यह ईमेल स्कैम तो नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं था। वह सच में लॉटरी जीता था।

लॉटरी विजेता ने कहा है कि वह लॉटरी जीतने के बाद हैरान रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह जीत गए। वह हाल में जीत की राशि क्लेम करने के लिए मिशिगन लॉटरी के हेडक्वार्ट पहुंचे। 

यह भी पढ़ें- 15 साल से लीव पर था शख्स, अब कंपनी पर ठोका केस, सैलरी न बढ़ाने का लगाया आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!