
मैरीलैंड। 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का उद्घाटन होने वाला है। इससे पहले देश-दुनिया में रोज कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद ने अमेरिका के मैरीलैंड में एपिक टेस्ला म्यूजिकल लाइट शो आयोजित किया। इस दौरान 150 कारों को राम फॉर्मेशन में खड़ा किया गया। इन कारों से निकल रही रंगीन रोशनी के बीच लोगों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए।
एपिक टेस्ला म्यूजिकल लाइट शो का शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें हिंदू समुदाय के लोगों को भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे पकड़े हुए और 'जय श्री राम' और 'राम लक्ष्मण जानकी, जय श्री हनुमान की' नारे लगाते देखा जा सकता है।
'राम' फॉर्मेशन में खड़ी की गई 150 से अधिक कारें
टेस्ला कार लाइट शो को जय श्री राम की धुन पर समन्वित किया गया था। इसका आयोजन वीएचपी यूएस चैप्टर द्वारा किया गया।'राम' फॉर्मेशन में खड़ी की गई 150 से अधिक कारों ने लाइट शो में भाग लिया। इस कार्यक्रम के लिए कारें मैरीलैंड में श्री भक्त अंजनेय मंदिर में एकत्र हुईं। यह 'अयोध्या वे' नाम के सड़क पर स्थित है।
बता दें कि टेस्ला की कारों में सिंक्रोनाइज़्ड लाइट शो करने की क्षमता है। एक कार को दूसरे से जोड़कर इस तरह का शो किया जाता है। इसमें सैकड़ों कारों को एक-दूसरे से जोड़ा जा सकता है। ऐसा करने पर सभी कारें से तय क्रम में लाइट निकलती है। हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित टेस्ला लाइट शो में 150 वाहन थे। सभी कारें भारतीय अमेरिकी नागरिकों के हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।