
US Medicare Price Cuts: US Medicare ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 15 बेहद महंगी और पॉपुलर प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। इसमें Ozempic, Wegovy जैसी GLP-1 weight-loss drugs, ExXtandi और Pomalyst जैसी कैंसर की दवाएं, Trelegy Ellipta जैसी सांस की दवाएं और डायबिटीज, न्यूरोलॉजी तथा गैस्ट्रो दवाएं शामिल हैं। यह कीमतें जनवरी 2027 से लागू होंगी, जिससे लाखों बुज़ुर्ग अमेरिकियों को दवा खर्च में सीधी राहत मिलेगी और US taxpayers को अरबों डॉलर की बचत होगी।
नई दरें Inflation Reduction Act के तहत Medicare को दी गई Negotiation Power का परिणाम हैं। यह दूसरा फेज है, जिसमें सरकार ने Big Pharma कंपनियों से सीधी बातचीत की और भारी दाम कम कराए। CMS के मुताबिक, इन 15 दवाओं पर ही 2024 में 5 मिलियन से ज्यादा मरीज निर्भर थे, जिनका खर्च लगातार बढ़ता जा रहा था।
अमेरिका में हेल्थकेयर का खर्च कई सालों से लगातार बढ़ रहा था। खासकर कुछ ऐसी दवाएं, जिनके बिना मरीज का इलाज मुश्किल हो जाता है। अब US सरकार ने पहली बार इतना बड़ा फैसला लिया है, जो लाखों बुज़ुर्गों को बड़ा राहत देने वाला है। सरकार का कहना है कि लाखों बुजुर्ग मरीजों को दवाओं पर खर्च कम पड़ेगा और टैक्सपेयर्स को अरबों डॉलर की बचत होगी। असल में ये कीमतें Inflation Reduction Act के तहत हुई बातचीत के बाद तय की गई हैं। इस कानून ने पहली बार Medicare को फार्मा कंपनियों से सीधी बातचीत करने का अधिकार दिया है।
नई कीमतों की लिस्ट में अमेरिका की 15 महंगी और सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाएं शामिल हैं:
सिर्फ 2024 में ही करीब 5 मिलियन Medicare मरीजों ने ये दवाएं इस्तेमाल की थीं। इसलिए इस बदलाव का असर बेहद बड़ा होने वाला है।
अमेरिका में वजन घटाने वाली दवाएं जैसे Ozempic और Wegovy बेहद लोकप्रिय हो चुकी हैं। आज 16 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी इन्हें ले रहे हैं। ज्यादा मांग, ज्यादा कीमत और ज्यादा मुनाफा-इन तीन चीज़ों ने दवा खर्च को हजारों डॉलर तक पहुंचा दिया। सरकार पर लगातार दबाव था कि बुज़ुर्ग और मध्यम वर्ग दवाओं की ऊंची कीमत से परेशान हैं। इसी वजह से Medicare ने पहली बार Big Pharma कंपनियों से सीधी बातचीत की और कीमतें घटाने के लिए मजबूर किया।
कीमत तय करने का पूरा अधिकार अब Medicare को मिला है। पहले ऐसा कभी नहीं होता था-दवा कंपनियां ही कीमत तय करती थीं। अब Inflation Reduction Act के तहत सरकार फार्मा कंपनियों से सीधी बातचीत कर सकती है। जरूरत पड़ने पर कीमतें कम करने के लिए दबाव बना सकती है और ओवरप्राइसिंग पर कंपनियों पर भारी टैक्स लगाया जा सकता है CMS (Centers for Medicare and Medicaid Services) का अनुमान है कि इन 15 दवाओं की कीमत कटौती से सरकार को लगभग 12 बिलियन डॉलर की बचत होगी।
कई कंपनियों का दावा है कि इससे नई दवाओं की रिसर्च पर असर पड़ेगा। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों की जिंदगी बचाने वाली दवाओं को सस्ती होना ही चाहिए। यानी यह फैसला अमेरिका में दवा कीमत युद्ध की शुरुआत भी हो सकता है।
जरूरी नहीं कि हर दवा आधी कीमत पर मिले, लेकिन Medicare मरीजों के खर्च में बड़ी कटौती निश्चित है। इस कदम से बुज़ुर्गों को सीधी राहत, परिवारों को बचत और हेल्थकेयर सिस्टम पर दबाव कम होने की उम्मीद है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।