F-16 fleet पैकेज पर जयशंकर ने उठाया सवाल-आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं, अमेरिका-पाक रिश्ते से कुछ भला नहीं हुआ

Published : Sep 26, 2022, 06:48 AM ISTUpdated : Sep 26, 2022, 10:06 AM IST
F-16 fleet पैकेज पर जयशंकर ने उठाया सवाल-आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं, अमेरिका-पाक रिश्ते से कुछ भला नहीं हुआ

सार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S Jaishankar) ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों ने दोनों देशों में से किसी का भी भला नहीं किया है। 8 सितंबर को जो बिडेन प्रशासन ने पाकिस्तान को $450 मिलियन F-16 फाइटर जेट फ्लीट मेंटेनेंस प्रोग्राम को मंजूरी दी है। 

वाशिंगटन(Washington). भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S Jaishankar) ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों ने दोनों देशों में से किसी का भी भला नहीं किया है। जयशंकर ने भारतीय-अमेरिकियों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा- बहुत ईमानदारी से यह कह रहा हूं कि यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसने न तो पाकिस्तान की अच्छी तरह से सेवा की है और न ही अमेरिकी हितों की सेवा की है। इसलिए, यह वास्तव में आज संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए है कि वो इस पर चिंतन करे कि इस रिलेशनशिप के गुण(merits of this relationship) क्या हैं और इससे उन्हें क्या मिलता है! 

 F-16 fleet पैकेज पर उठाए सवाल
अमेरिका द्वारा दिए गए तर्क 'एफ-16 फ्लीट पैकेज आतंकवाद से लड़ने के लिए है' का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि यह हर कोई जानता है कि इसका उपयोग कहां और किसके खिलाफ किया जाता है। "आप ये बातें कहकर किसी को बेवकूफ नहीं बना रहे हैं।"

बता दें कि 8 सितंबर को जो बिडेन प्रशासन(Joe Biden administration) ने पाकिस्तान को $450 मिलियन F-16 फाइटर जेट फ्लीट मेंटेनेंस प्रोग्राम को मंजूरी दी है। बिडेन ने ट्रम्प प्रशासन के उस फैसले को उलट दिया, जिसमें अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के लिए सुरक्षित पनाहगाह प्रदान करने के लिए इस्लामाबाद को सैन्य सहायता निलंबित कर दी गई थी। बिडेन प्रशासन ने तर्क दिया है कि  F-16 fleet पैकेज  का फैसला भारत को किसी तरह का संदेश(चेतावनी) के रूप में नहीं लिया गया है, बल्कि इस्लामाबाद के साथ अमेरिका की डिफेंस पार्टनरशिप से जुड़ा है,जो मुख्य रूप से आतंकवाद और न्यूक्लियर सिक्योरिटी पर फोकस है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन(US Defense Secretary Lloyd Austin) के साथ बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एफ-16 पैकेज के बारे में भारत की चिंता व्यक्त की थी। 

पीएम मोदी की वजह से दुनिया में भारत की आवाज मायने रखती है: विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत आज दुनिया में मायने रखता है और इसकी आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से मायने रखती है। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा( UN General Assembly) से इतर यह बता कही। न्यूयॉर्क में विश्व नेताओं के साथ हुई कई बैठकों का जिक्र करते हुए कहा कि वह इन बैठकों से मिले फीडबैक के आधार पर यह कह सकते हैं। जयशंकर ने यूएस इंडिया फ्रेंडशिप काउंसिल और फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज(FIIDS) के एक कार्यक्रम में यह बात कही। इसे भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी ने आयोजित किया था। एक इंटरेक्टिव डायलॉग में जयशंकर ने कहा कि भारत की आवाज मायने रखती है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों के कारण विश्व स्तर पर इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

जयशंकर ने कहा-"आज हमारी राय मायने रखती है, हमारे विचार मायने रखते हैं और वास्तव में आज हमारे समय के बड़े मुद्दों को आकार देने की क्षमता रखते हैं।"  यूक्रेन पर एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा-आज दुनिया की प्रकृति ऐसी है कि परिभाषा के अनुसार एक बड़ा संघर्ष दुनिया भर में भारी लहर पैदा करता है। दुनिया भर में लोग ईंधन और भोजन की लागत का भुगतान कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इस संघर्ष के अलग-अलग पहलू हैं और शायद उनमें से कुछ के बारे में बात की जा सकती है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लॉस एंजिलिस से लेकर ह्यूस्टन तक देश के विभिन्न हिस्सों से भारतीय-अमेरिकी यहां पहुंचे थे। विदेश मंत्री न्यूयॉर्क से अमेरिकी राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा में भाग लिया। 

यह भी पढ़ें
जिनपिंग को सत्ता से हटाने का आरोप, कई अफसरों-मंत्रियों को कैद और मौत की सजा, स्वामी ने भी किया ट्वीट
रूस की कैद से छूटे यूक्रेनी सैनिक ने बयां की क्रूरता की दास्तां: राष्ट्रगान बजाकर करते पिटाई, चाकूओें से पीठ..

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?