Operation Sindoor: डोनाल्ड ट्रंप बोले- पहले से पता था होगा हमला, उम्मीद है जल्द खत्म हो

Published : May 07, 2025, 03:50 AM ISTUpdated : May 07, 2025, 07:27 AM IST
Donald Trump

सार

India Airstrikes: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है। इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हवाई हमला किया है। इसपर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पता था कि ऐसा होने वाला है। उन्होंने स्थिति को "शर्मनाक" बताया है।

ट्रंप ने कहा, "यह शर्म की बात है। हमने अभी इसके बारे में सुना, जैसे ही हम ओवल के दरवाजे से अंदर जा रहे थे, अभी इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं, आप जानते हैं, वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।"

 

 

आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भारत ने किया हमला

भारत ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर दोनों जगहों पर "आतंकवादी बुनियादी ढांचे" को नष्ट किया गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा-बारीकी से रख रहे नजर

इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वह "घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है।" अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “हमें रिपोर्ट्स की जानकारी है, लेकिन इस समय हमारे पास कोई आकलन नहीं है। यह एक उभरती हुई स्थिति है। हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।”

22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में किया था हमला

बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे। इसके बाद भारत सरकार ने कहा था कि आतंकियों को इसका अंजाम भुगतना होगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?