America: राष्ट्रपति ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी, यात्रा से एक दिन पहले की कोविड जांच होनी चाहिए नेगेटिव

अमेरिका में यात्रा करने के लिए यात्री के पास एक दिन पहले की कोविड जांच नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( US President Joe Biden) ने नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। 

वॉशिंगटन। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के अमेरिका में दस्तक के बाद अमेरिकी प्रशासन ने सख्त नियम लागू करना शुरू कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( US President Joe Biden) ने नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका आने वालों के पास यात्रा से एक दिन पहले की कोविड जांच नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। यात्री ने चाहे कोरोना का टीका लिया हो या किसी भी देश का रहने वाला हो। उसे इस नियम का पालन करना होगा। पहले कोरोना का टीका ले चुके यात्री के लिए 72 घंटे की रिपोर्ट देने की छूट थी। नया नियम अमेरिका के नागरिकों के साथ-साथ सभी विदेशियों पर भी लागू होगा। 

खोले जाएंगे सैंकड़ों वैक्सीनेशन सेंटर
दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका ने बड़े स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी है। इसके लिए अमेरिका में सैंकड़ों वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे। एक ही जगह पर बूस्टर के साथ ही बच्चों के वैक्सीनेशन की भी सुविधा होगी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि आज  मैं देश भर में सैंकड़ों फैमिली वैक्सीनेशन क्लिनिक के शुरुआत की घोषणा कर रहा हूं। इन सभी क्लिनिक में पूरे परिवार के वैक्सीनेशन की सुविधा होगी। इसके साथ ही व्यस्कों के लिए बूस्टर  और बच्चों के लिए भी वैक्सीन की सुविधा होगी।  

Latest Videos

बुधवार को अमेरिका में मिला था ओमिक्रॉन का पहला मरीज
बता दें कि अमेरिका में ओमिक्रोन संक्रमण का दूसरा मरीज मिला है। संक्रमित व्यक्ति मिनेसोटा का रहने वाला है। उसने कोरोना का टीका लिया था। वह हाल ही में दो दिवसीय सम्मेलन के लिए न्यूयॉर्क गया था। बुधवार को अमेरिका में ओमिक्रॉन से संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। कैलिफोर्निया (California) का एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला था। संक्रमित व्यक्ति 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लौटा था। 29 नवंबर को वह जांच में संक्रमित पाया गया था। जीनोम सीक्वेंसिंग से इस बात की पुष्टि हुई कि उसे ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण लगा है।

अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फौसी  (Dr. Anthony Fauci) ने कहा था कि संक्रमित व्यक्ति का वैक्सीनेशन हुआ है, लेकिन उसने वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं ली है और उसमें मामूली लक्षण हैं। ओमीक्रोन वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी दो से चार हफ्ते में मिलेगी। वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Omicron first case: कैसे दो दिनों में ही Positive व्यक्ति हो गया नेगेटिव और दुबई की फ्लाइट में हुआ सवार

प्रोड्यूसर के भाई ने फिल्म में रोल के बदले एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google ने लॉन्च किए नए फीचर्स, अब स्मार्टफोन बनेगा Digital Car Key

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute