उत्तर कोरिया को सबक सिखाने के लिए अमेरिका की नई रणनीति, बिडेन की तानाशाह को चेतावनी-हम किसी हमले के लिए तैयार

दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका ने एक बार फिर संयुक्त सैन्य अभ्यास को शुरू करने व उसका दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिकी नजदीकियों से उत्तर कोरिया नाराज है। वह इस अभ्यास को अपने ऊपर हमले की तैयारी के रूप में देख रहा है। ऐसे में दुनिया के कई देश परमाणु हमले को लेकर सशंकित हैं।
 

Dheerendra Gopal | Published : May 22, 2022 3:30 PM IST

सियोल। जापान रवाना होने के पहले रविवार को दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को दो टूक चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर वह पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यूएस प्रशासन नार्थ कोरिया से बातचीत का रास्ता हमेशा ही खुला रखा है। बिडेन ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर भी स्थितियां साफ करते हुए कहा कि सैन्य अभ्यास को वह बढ़ाएंगे। 

दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास बढ़ाएगा अमेरिका

Latest Videos

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि प्योंगयांग से बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका व दक्षिण कोरिया अपने संयुक्त सैन्य अभ्यास का दायरा और पैमाना विस्तार करने पर विचार विमर्श कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रति जो बिडेन दो दिनी यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे थे। 

प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया कर रहा परीक्षण

उत्तर कोरिया ने इस साल प्रतिबंधों को खत्म करने वाले हथियारों का परीक्षण किया है। प्योंगयांग ने 2017 के बाद पहली बार पूरी रेंज में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। यही नहीं उपग्रह इमेजरी से संकेत मिल रहा है कि वह परमाणु परीक्षण करने वाला है।

डोनाल्ड प्रशासन ने संयुक्त अभ्यास बंद किया था

दरअसल, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने दोनों देशों के पूर्ववर्तियों डोनाल्ड ट्रंप व मून जे-इन की असफल कूटनीति की वजह से संयुक्त सैन्य अभ्यास पर विराम लगा दिया था। हालांकि, दक्षिण कोरिया व अमेरिका के वर्तमान प्रशासकों ने परमाणु हमले की तैयारी से निपटने के लिए संयुक्त अभ्यास पर चर्चा की है। तय किया कि इस क्षेत्र में अधिक सामरिक अमेरिकी संपत्तियों को तैनात किया जाएगा।
जानकार मानते हैं कि दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना की तैनाती और संयुक्त सैन्य अभ्यास के विस्तार से प्योंगयांग नाराज हो सकता है क्योंकि इस अभ्यास को आक्रमण के लिए पूर्वाभ्यास के रूप में वह देखता है।

उत्तर कोरिया का हथियार परीक्षण हो सकता प्रभावित

उधर, कोविड के देश में बढ़ते मामलों की वजह से उत्तर कोरिया का हथियार परीक्षण कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। राज्य के मीडिया ने रविवार को कहा कि ओमिक्रॉन कोरोनावायरस संस्करण का पहली बार अप्रैल में पता चलने के बाद से बुखार के 2.6 मिलियन से अधिक मामले सामने आए हैं।

उत्तर कोरिया से सहायता की पेशकश

बिडेन व यून ने उत्तर कोरिया को मदद की पेशकश की है। बिडेन ने यून के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने न केवल उत्तर कोरिया को बल्कि चीन को भी टीके की पेशकश की है और हम तुरंत ऐसा करने के लिए तैयार हैं। हमें कोई जवाब नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के एक और सांसद अर्जुन सिंह ने छोड़ी पार्टी, विधायक पवन सिंह भी बोल सकते हैं बॉय

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों