Kamala Harris बनीं अमेरिका की कार्यवाहक राष्ट्रपति, प्रेसिडेंशियल पावर पाने वाली पहली महिला

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के पास कुछ समय के लिए राष्ट्रपति की शक्ति रहेगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कमला हैरिस को अपनी शक्ति सौंप दी।

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris ) के पास कुछ समय के लिए राष्ट्रपति की शक्ति रहेगी। शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कमला हैरिस को अपनी शक्ति सौंप दी। जो बाइडेन को नियमित कॉलोनोस्कोपी करानी है। वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इस दौरान के लिए कमला हैरिस को 'राष्ट्रपति' की शक्ति सौंपी गई है। वह अमेरिका की कार्यवाहक राष्ट्रपति बनीं हैं।

कमला हैरिस इस दौरान वाइट हाउस के वेस्ट विंग में अपने ऑफिस से काम करेंगी। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश की 2002 और 2007 में कॉलोनोस्कोपी की गई थी। उस समय उनकी शक्तियां उपराष्ट्रपति को ट्रांसफर की गई थी। कमला हैरिस पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें कुछ समय के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की शक्ति मिली है।

Latest Videos

अमेरिकी संविधान में राष्ट्रपति को दी गई सभी शक्तियां कमला हैरिस को दी गईं। कमला हैरिस जरूरत पड़ने पर इन शक्तियों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति को देश का सर्वोच्च कमांडर माना जाता है। हैरिस अमेरिका की उप-राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला हैं। साथ ही देश के लगभग 250 साल के इतिहास में कोई भी महिला राष्ट्रपति नहीं रही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति के सरकारी आवास और कार्यालय वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन को हर साल अपनी शारीरिक जांच करानी होती है। कॉलोनोस्कोपी भी उसी का हिस्सा है। बाइडेन अपने पहले रेगुलर बॉडी चेक-अप के लिए शुक्रवार सुबह वाशिंगटन के मेडिकल सेंटर पहुंचे थे। 78 साल के बाइडेन की आखिरी फुल चेकअप दिसंबर 2019 में हुई थी, तब डॉक्टरों ने उन्हें फिट पाया था।

ये भी पढ़ें

Research : चीन के एकाउंटेंट नहीं, वुहान की सी फूड विक्रेता में मिला था दुनिया का पहला कोविड केस

Covid Update : ऑस्ट्रिया में लगेगा 10 दिन का लॉकडाउन, टीका न लगवाने पर होगा जुर्माना

Pakistan में झुकी Imran सरकार, कट्टरपंथी संगठन TLP के चीफ साद रिजवी को किया रिहा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी