भारत के दो दुश्मनों पर एक साथ चला US का हथौड़ा, जानें कैसे पाकिस्तान और चीन को अमेरिका ने सिखाया सबक?

Published : Apr 20, 2024, 04:32 PM ISTUpdated : Apr 20, 2024, 04:55 PM IST
 ballistic missile

सार

US ने इस्लामिक देश की बैलिस्टिक मिसाइल परियोजना के लिए समान मुहैया करने वाली 4 कंपनी पर बैन लगा दिया है। इसकी सबसे खास बात ये है कि 4 में से 3 कंपनी चीन की थी, जिस पर अमेरिका ने बैन वाला हथौड़ा चलाया है।

भारत-अमेरिका के रिश्तें। मौजूदा वक्त में भारत के दो सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन है। इन पर भारत हमेशा से कड़ी नजर बनाए रखता है। इसके अलावा भारत के मित्र देश की भी नजरें चीन और पाकिस्तान की गतिविधियों पर बनी रहती है। इसी का नतीजा है कि अमेरिका ने चीन समेत पाकिस्तान के उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। US ने इस्लामिक देश की बैलिस्टिक मिसाइल परियोजना के लिए समान मुहैया करने वाली 4 कंपनी पर बैन लगा दिया है। इसकी सबसे खास बात ये है कि 4 में से 3 कंपनी चीन की थी, जिस पर अमेरिका ने बैन वाला हथौड़ा चलाया है।

अमेरिका ने चीनी कंपनी पर कार्रवाई करने का मकसद ये था कि वो अवैध गतिविधियों का समर्थन करने वाले नेटवर्क को बाधित करना था। एक रिपोर्ट के मुताबिक बैन की गई कंपनी में 3 चीन की थी और 1 बेलारूस की थी। इन कंपनियों ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के मिसाइल बनाने के अलावा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की सप्लाई देती थी। 

कंपनियां ऐसी गतिविधियों या लेनदेन में शामिल रही हैं, जो पाकिस्तान द्वारा सामूहिक विनाशकारी हथियारों या उनकी वितरण प्रणालियों के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इससे पड़ोसी देशों को नुकसान पहुंचाने की आशंका बढ़ जाती है। अमेरिका अपने दूसरे साझेदारों के साथ मिलकर दुनिया भर में सामूहिक विनाशक हथियारों के नेटवर्क को रोकने के लिए इस तरह के बैन लगाते रहता है। हाल ही में उन्होंने ईरान पर भी इजरायल पर हमला करने के बाद बैन लगा दिया है।

इन कंपनियों पर अमेरिका ने लगाए बैन

बेलारूस के मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट ने पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के लिए एक स्पेशल गाड़ी चेसिस सप्लाई की थी। ये विकसित मिसाइलों को करने में मदद करता है। चीन में स्थित शीआन लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने मिसाइल से संबंधित उपकरण प्रदान किए, जैसे फिलामेंट वाइंडिंग मशीन, जो संभवतः पाकिस्तान के NDC के लिए है, जो रॉकेट मोटर के निर्माण के काम आता है। चीन की तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए स्टिर वेल्डिंग मशीन की आपूर्ति की। 

 एक अन्य चीनी कंपनी ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड ने बड़े डायमीटर वाले रॉकेट मोटर्स के लिए टेस्ट मशीन की मदद पहुंचाने के लिए पाकिस्तान के SUPARCO के साथ मिलकर काम किया। इसके अतिरिक्त, ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान के NDC को समान परीक्षण उपकरणों की आपूर्ति की सुविधा प्रदान की।

ये भी पढ़ें: इमरान खान का बड़ा आरोप, बुशरा बीबी की तबीयत बिगड़ने की पीछे की बताई ये वजह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह