1 अप्रैल, 2024 को दमिश्क में ईरानी कांसुलर भवन पर हमले के बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर करीब 250 मिसाइलें और ड्रोन दाग दी थी। जिससे बाद से तनाव बढ़ गया।
Israel-Iran Conflict : ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इजराइल की एयरस्ट्राइक के बाद से ही ईरान धमकी दे रहा है। इस बीच ईरानी विदेश मंत्री ने इजरायल की एयरस्ट्राइक का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि 'इजरायल ने जिस तरह के ड्रोन से हमला किया, उससे तो हमारे बच्चे खेला करते हैं।' बता दें कि शुक्रवार सुबह ईरान के इस्फाहन शहर में एयरस्ट्राइक (Israel Iran Tensions) की आईं। हालांकि, इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। एनबीसी न्यूज के अनुसार, इस हमले का मजाक उड़ाते हुए ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि इजराइल का एयरस्ट्राइक में इस्तेमाल हथियार उन खिलौनों की तरह थे, जिनसे हमारे बच्चे अक्सर खेला करते हैं।
करारा जवाब देंगे- ईरान
विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन संयुक्त राष्ट्र (UN) की सुरक्षा काउंसिल के सेशन में शामिल होने न्यूयार्क पहुंचे हैं। जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि 'ईरान फिलहाल इजराइल के हमले का जवाब देने की योजना नहीं बना रहा लेकिन अगर इजराइल कोई कदम उठाता है तो उसका करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे।' उन्होंने कहा कि 'अगर यह साबित हुआ कि इजराइल का हमला सोची-समझी साजिश है को उसे पछताना होगा। इसका करारा जवाब देंगे।'
ईरान पर अटैक
शुक्रवार तड़के ईरान के इस्फहान में हमले की खबरें सामने आईं। ईरानी विदेश मंत्री ने बताया कि 'ईरान की सीमा के अंदर कुछ ड्रोन्स उड़ते नजर आए थे। कुछ मीटर अंदर आने के बाद ही उन्हें मार गिराया गया था। अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि इस अटैक के पीछे इजराइल का हाथ है, इसकी जांच चल रही है।'
क्या बढ़ेगा ईरान-इजराइल का तनाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान और इजराइल दोनों के बीच भले ही तनाव चल रहा है लेकिन दोनों ही पीछे हटने की सोच रहे हैं। अभी दोनों की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि 1 अप्रैल, 2024 को दमिश्क में ईरानी कांसुलर भवन पर हमले के बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर करीब 250 मिसाइलें और ड्रोन दाग दी थी। जिससे बाद से तनाव बढ़ गया।
इसे भी पढ़ें
ईरान की वॉर्निंग: इजरायल ने हमारे खिलाफ एक और कदम उठाया तो अधिकतम स्तर पर जवाब देंगे
ईरान के खिलाफ बीते 2 सालों से इजरायल और US कर रहे हैं जंग की तैयारी, जानें कैसे