कमला हैरिस से हाथ मिलाने से सीनेटर पति का इनकार, देखें उपराष्ट्रपति का रिएक्शन

अमेरिकी सीनेटर्स के शपथ ग्रहण समारोह में रिपब्लिकन सीनेटर के पति ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विपक्ष द्वारा आलोचना का विषय बन गया है।

US Senator husband refused Hand shake: अमेरिका में नवनिर्वाचित सरकार का गठन शुरू हो चुका है। बीते दिनों अमेरिकी सीनेटर्स का शपथ ग्रहण हुआ। शपथ के दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ अजीबो-गरीब व्यवहार चर्चा के केंद्र में है। शपथ ग्रहण के दौरान रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर के पति ने वीपी कमला हैरिस से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है। उधर, सीनेटर के पति के व्यवहार की विपक्ष खूब आलोचना कर रहा है। हालांकि, रिपब्लिकन ने सीनेटर के पति का बचाव करते हुए कहा कि वह केवल अपने हाथों में केन पकड़े हुए थे।

क्या है वीडियो में?

अमेरिकी सीनेटर्स के शपथ ग्रहण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के अलावा रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर को शपथ के दौरान अपने पति ब्रूस फिशर के साथ देखा जा सकता है। ब्रूस फिशर अपनी पत्नी के बगल में एक हाथ में कोई स्टिक और दूसरे हाथ में बाइबिल लिए दिख रहे हैं। वीडियो फुटेज में डेब अपने पति को हैरिस के करीब आने के लिए धीरे से इशारा कर रही हैं। इस पर कमला हैरिस मजाक में हंसते हुए कहती दिख रहीं कि कोई बात नहीं, मैं काटूंगी नहीं। चिंता मत करो। इस पर ब्रूस मुस्कुराते हुए दिखे लेकिन वह नजरें हैरिस ने नहीं मिलाते दिखे। इसके बाद कमला हैरिस ने सीनेटर को शपथ दिलाया। इसके बाद सीनेटर डेब फिशर से हाथ मिलाने के बाद वह उनके पति की ओर हाथ मिलाने के लिए बढ़ाती दिख रही हैं लेकिन वह हाथ नहीं मिलाते हैं और केवल सिर हिलाते हुए थैंक्स कहा और हाथ अपनी जेब में डाल लिया। इस पर उपराष्ट्रपति थोड़ा अचंभित होती लेकिन फिर संभालते हुए मुस्कुरा देती हैं।

Latest Videos

 

 

कमला हैरिस के साथ व्यवहार की सोशल मीडिया पर निंदा

रिपब्लिकन सीनेटर के पति द्वारा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है। सीनेटर के पति की निंदा भी की जा रही है। पॉडकास्टर ब्रायन टायलर कोहेन ने एक्स पर लिखा: एक रिपब्लिकन सीनेटर के पति ने उपराष्ट्रपति हैरिस से हाथ मिलाने या आंख मिलाने से इनकार कर दिया। MAGA से आप जिस तरह की शिष्टता की उम्मीद कर सकते हैं, वह है।

जबकि लेखक डॉन विंसलो ने ब्रूस के इस कदम को अपमानजनक करार दिया है। विंसला ने कहा: वह कमला हैरिस से हाथ मिलाने के लिए कुछ सेकंड की शिष्टता नहीं जुटा सकते। मेरे विचार से, ब्रूस ने यहां केवल यही दिखाया कि सूअर केवल खेतों में ही नहीं रहते। वह स्वयं एक सूअर है।

रेडियो होस्ट रोलैंड मार्टिन ने कहा: सीनेटर फिशर के पति ब्रूस, उनकी आंखों में भी नहीं देखते। पूरे वीडियो में वह उनके बगल में खड़े भी नहीं होना चाहते थे। बहाने बनाना बंद करो। उन्होंने जल्दी से अपना हाथ अपनी जेब में डाल लिया ताकि उन्हें छू न सकें।

यह भी पढ़ें:

HMPV वायरस के लक्षण, इलाज और बचाव, यहां जानें सबकुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार