अमेरिका ने भारत को धमकाया: रूस से तेल खरीदा तो पूरी इकोनॉमी कर देंगे बर्बाद

Published : Jul 22, 2025, 05:15 PM IST
Modi Trump Phone Call

सार

US Senator Lindsey Graham का बड़ा बयान, कहा - ट्रंप प्रशासन भारत, चीन और ब्राजील पर लगाएगा 100% टैरिफ अगर रूस से तेल खरीद जारी रहा। 

US India China Russia trade war: अमेरिका ने फिर भारत को धमकी दी है। अमेरिकन रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम (Lindsey Graham) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर भारत, चीन और ब्राज़ील रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करते तो अमेरिका उनकी इकोनॉमी को बर्बाद कर देगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन देशों पर 100% टैरिफ लगाएंगे। अमेरिका के पहले नाटो प्रमुख ने भारत-चीन-ब्राजील को रूस को युद्ध खत्म करने का दबाव बनाने के लिए धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: India-US FTA Final Stage: अमेरिका से फ्री ट्रेड डील से पहले मिनी डील? ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन से पहले हो सकता है ऐलान

रूस कर रहा ब्लड मनी कमाई

फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ग्राहम ने साफ तौर पर कहा कि अगर चीन, भारत और ब्राजील सस्ता रूसी तेल खरीदते रहे तो हम उन्हें तबाह कर देंगे। ये खून से सनी हुई कमाई (Blood Money) है और हम आपकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि रूस के कच्चे तेल का लगभग 80% निर्यात इन्हीं तीन देशों को होता है जिससे पुतिन की वॉर मशीन (Putin’s War Machine) चल रही है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump ने फिर बोली India-Pakistan जंग रुकवाने की बात | 5 फाइटर जेट गिरने का भी किया ज़िक्र

500% टैरिफ वाला प्रस्ताव भी किया था पेश

ग्राहम पहले ही एक विधेयक पेश कर चुके हैं जिसमें ऐसे देशों पर 500% टैरिफ लगाने की बात कही गई है जो अभी भी रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं। इनमें भारत, चीन और ब्राजील प्रमुख हैं। उन्होंने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुतिन ने राष्ट्रपति ट्रंप को हल्के में लिया है। अब खेल बदल गया है, और रूस की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कुचली जाएगी।

यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बदला रुख

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले कहा था कि वे यूक्रेन युद्ध को अपने कार्यकाल के पहले ही दिन समाप्त कर देंगे। लेकिन राष्ट्रपति बनने के सात महीने बाद भी युद्ध थमने की जगह और अधिक भड़क उठा है। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में यूक्रेन को नए हथियार देने की घोषणा की है और रूस से तेल खरीदने वाले देशों को 50 दिनों के अंदर शांति वार्ता की दिशा में कदम नहीं उठाने पर 100% सेकेंडरी टैरिफ की धमकी दी है।

NATO प्रमुख मार्क रूटे की धमकी

NATO महासचिव मार्क रूटे (Mark Rutte) ने भी रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर ब्राज़ील, भारत और चीन पुतिन से शांति वार्ता के लिए दबाव नहीं डालते तो इसका भारी असर उन्हीं पर पड़ेगा।

भारत की तीखी प्रतिक्रिया: 'Double Standards' स्वीकार नहीं

भारत ने NATO की टिप्पणियों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपनी ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बाज़ार की स्थितियों और वैश्विक हालात को देखते हैं। इसमें कोई दोहरापन (Double Standards) नहीं होना चाहिए। भारत ने साफ किया कि ऊर्जा सुरक्षा एक Overriding Priority है और वैश्विक अस्थिरता के बीच देशहित सबसे ऊपर है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ