Bangladesh Dhaka Jet Crash: "मेरे पैरों पर गिरकर बचाने की गुहार करने लगा..." चश्मदीदों ने बताई दहला देने वाली बात

Published : Jul 22, 2025, 11:57 AM IST
Bangladesh Dhaka Jet Crash

सार

Bangladesh Dhaka Jet Crash: ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ, जहां एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। 

Bangladesh Dhaka Jet Crash: सोमवार सुबह ढाका में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां एक लड़ाकू विमान स्कूल की इमारत पर गिर गया। इस हादसे में कम से कम 27 लोग मारे गए। इनमें विमान का पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम, और स्कूल के दो शिक्षक शामिल हैं। हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्लास खत्म होने के बाद हुआ जोरदार धमाका

शिक्षिका पुर्णिमा दास के लिए ये एक सामान्य दिन था। उन्होंने अपनी एक कक्षा खत्म की और फैकल्टी रूम में लौटी थीं, तभी एक जोरदार धमाके ने उन्हें चौंका दिया। जब वह बाहर निकलीं तो कॉरिडोर में भयावह दृश्य था। बच्चे डर के मारे इधर-उधर भाग रहे थे और उनके शरीर पर आग लगी थी।

छोटे-छोटे बच्चों के शरीर पर लगी थी आग

दास ने बताया कि वह उस कॉरिडोर से कुछ ही देर पहले गुजरी थीं, जो अब आग की चपेट में था। उस समय स्कूल की इमारत में ज्यादातर प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के बच्चे थे। हादसे के वक्त 80% बच्चे घर जा चुके थे। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "अचानक एक भयानक आवाज हुई और मैंने देखा कि छोटे-छोटे बच्चे भाग रहे हैं, उनके शरीर पर आग लगी थी।"

लाख कोशिश के बाद भी नहीं बच पाई बच्चों की जान

दास ने तुरंत वॉशरूम से पानी लाकर कुछ बच्चों पर डाला और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक आग और दहशत पूरे स्कूल में फैल चुकी थी। एक शिक्षक चिल्लाकर सभी को कमरे खाली करने को कह रहा था। पुर्णिमा दास ने बताया, "जब मैं बाहर निकली, तो चारों तरफ आग थी। पूरा कॉरिडोर जल रहा था। मेरे पास ही मेरा एक सहयोगी आग में घिर गया और मेरे पैरों पर गिरकर बचाने की गुहार करने लगा। उसका पूरा शरीर जल चुका था। मैं स्तब्ध खड़ी थी। किसी ने मुझे खींचकर बाहर निकाला।"

पांच मिनट बाद जब वह लौटीं, तो उन्होंने छोटे बच्चों के जले हुए शव देखे। उन्होंने बताया, "मुझे एक खरोंच भी नहीं आई, लेकिन उन बच्चों के चेहरे मेरी आंखों के सामने तैर रहे हैं।" इस हादसे ने बच्चों पर भी गहरा मनोवैज्ञानिक असर डाला।

"मैंने पीछे मुड़कर देखा तो सिर्फ घुंआ था”

फरहान हसन नाम के एक छात्र ने मीडिया चैनल को बताया कि वह जैसे ही स्कूल की इमारत से बाहर निकला विमान इस इमारत से टकराया। उसने कहा, "मेरा सबसे अच्छा दोस्त, जिसके साथ मैं परीक्षा हॉल में था, मेरी आंखों के सामने मर गया। "एक अन्य शिक्षक, मासुद तारिक, ने बताया कि वह अपने बच्चों को लेने गेट की ओर जा रहे थे, तभी एक विस्फोट हुआ। उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो सिर्फ आग और धुआं था।"

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के माइलस्टोन कॉलेज पर गिरा चीनी F-7 विमान, 19 मरे, देखें Horrifying Video

तकनीकी खराबी के कारण स्कूल से टकराया बांग्लादेशी लड़ाकू विमान

यह विमान चीन के फाइटर जेट J-7 लड़ाकू विमान का उन्नत संस्करण , F-7BGI था। ये प्रशिक्षण उड़ान पर था। बांग्लादेश की सेना के बयान के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी और पायलट ने इसे कम आबादी वाले क्षेत्र में ले जाने की कोशिश की, लेकिन यह स्कूल की इमारत से टकरा गया। घायलों का इलाज सात अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें से कम से कम 25 की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?