अमेरिकी टीम ने 1.2 बिलियन डॉलर से हनोई में दूतावास बनाना शुरू किया, 3.2 हैक्टेयर में बन रही नई US एम्बेसी

अमेरिकी विदेश विभाग ने वियतनाम में अमेरिकी दूतावास की बिल्डिंग को बनाने का काम शुरू कर दिया है। 3.2 हेक्टेयर में बनने वाले नए दूतावास को बनाने में करीब 1.2 बिलियन डॉलर की लागत आएगी। 

हनोई। अमेरिकी विदेश विभाग ने वियतनाम में अमेरिकी दूतावास की बिल्डिंग को बनाने का काम शुरू कर दिया है। करीब 1.2 बिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट को वाशिंगटन स्थित एक मशहूर आर्किटेक्चर पेज द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसे अलाबामा के कॉन्ट्रैक्टर बीएल हर्बर्ट इंटरनेशनल ऑफ बर्मिंघम द्वारा बनाया जा रहा है। बता दें कि हर्बर्ट ने इससे पहले ग्वोटमाला, मैक्सिको, नाइजर और तुर्की के दूतावासों को बनाने का काम भी किया है।

राजधानी हनोई में हुआ कार्यक्रम

Latest Videos

वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के सचिव एंटनी ब्लिंकन के अलावा राजदूत मार्क नैपर और वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन भी शामिल हुए थे। करीब 3.2 हैक्टेयर एरिया में बन रहा न्यू एम्बेसी कैम्पस (नए दूतावास परिसर) तैयार होने के बाद अमेरिकन डिप्लोमेट्स को सेंट्रल हनोई से शहर के नॉर्थ-वेस्ट में स्थित काऊ ग्ले पार्क से सटे एक बुलेवॉर्ड में ट्रांसफर करेगा।

इन्होंने तैयार की दूतावास की डिजाइन

इस दूतावास की मास्टरप्लानिंग और इंजीनियरिंग का डिजाइन पेज की सबसिडरी कंपनी EYP द्वारा किया गया था। इस डिजाइन में मेन ऑफिस बिल्डिंग के अलावा, दूतावास के समुद्री सुरक्षा गार्डों के लिए आवास के साथ ही पार्किंग और प्लांट रूम भी शामिल हैं।

ये होगी दूतावास की खासियत

दूतावास की मास्टरप्लानिंग और इंजीनियरिंग का डिजाइन बनाने वाली कंपनी EYP का कहना है कि दूतावास की इमारतों को बुलेवार्ड के साथ एक ग्रैंड सिविक कैनोपी के तहत व्यवस्थित किया जाएगा, जिसमें एक एलिवेटेड गैलरी के अलावा पार्क और आउटडोर टैरेस भी शामिल है।

अमेरिका-वियतनाम के संबंध होंगे मजबूत

कंपनी का कहना है कि NEC वियतनाम के साथ अमेरिका की राजनयिक साझेदारी का प्रतिनिधित्व करने वाली एक आकर्षक वास्तुकला की पेशकश करेगा। ये दोनों देशों के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में मजबूती से काम करेगा।

डिजाइन में नई तकनीक का इस्तेमाल

स्टेट डिपार्टमेंट के मुताबिक, NEC हनोई के मॉर्डर्न अर्बन लैंडस्केप और प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही टिकाऊ डिजाइन फीचर्स की नई तकनीक को शामिल करता है। इनमें वियतनाम के धान के पौधों से इंस्पायर टैरेस की एक सीरिज शामिल है, जो देश की भारी वर्षा को कम करने के लिए डिजाइन की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा