
US Visa Policy Tightened: अमेरिका में काम कर रहे विदेशी मूल के कर्मचारियों के बीच इन दिनों डर और अनिश्चितता का माहौल है। वजह है ट्रंप प्रशासन की सख्त होती इमिग्रेशन नीतियां। इसी डर को देखते हुए टेक दिग्गज कंपनियां गूगल और एप्पल अपने कुछ कर्मचारियों को विदेश यात्रा से बचने की सलाह दे रही हैं। कंपनियों का साफ कहना है कि अगर कर्मचारी अमेरिका से बाहर गए, तो कड़ी जांच और लंबी वीज़ा प्रक्रिया के कारण वे वापस लौटने में फंस सकते हैं।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने अंदरूनी मेमो जारी किए हैं। इनमें खास तौर पर H-1B और अन्य वर्क वीज़ा पर अमेरिका में रह रहे कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। चेतावनी में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन के तहत वीज़ा जांच पहले से कहीं ज्यादा सख्त हो चुकी है, जिससे इंटरनेशनल ट्रैवल अब जोखिम भरा हो सकता है।
अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में वीज़ा अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया अब बेहद धीमी हो गई है। नए डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) नियमों के तहत यात्रियों को पिछले पांच साल की सोशल मीडिया हिस्ट्री जमा करनी पड़ रही है। इस अतिरिक्त जांच के कारण कई मामलों में वीज़ा अपॉइंटमेंट में महीनों की देरी हो रही है।
गूगल के साथ काम करने वाली लॉ फर्म Berry Appleman & Leiden ने कर्मचारियों को साफ शब्दों में कहा है कि फिलहाल इंटरनेशनल ट्रैवल से बचना ही बेहतर है, क्योंकि अमेरिका से बाहर लंबे समय तक फंसने का खतरा है। वहीं एप्पल की इमिग्रेशन लॉ फर्म Fragomen ने भी चेतावनी दी है कि जिन कर्मचारियों के पास वैध H-1B वीज़ा स्टैम्प नहीं है, वे विदेश यात्रा न करें।
इस साल की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने बड़ा ऐलान किया था कि हर नए H-1B वीज़ा के लिए कंपनियों को $100,000 फीस देनी होगी। H-1B वीज़ा आमतौर पर तीन साल के लिए होता है और रिन्यूअल के लिए कर्मचारियों को अपने देश जाकर इंटरव्यू देना पड़ता है। लेकिन अब यह प्रक्रिया भी महीनों तक लटक सकती है।
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत गए सैकड़ों H-1B वीज़ा धारकों के अपॉइंटमेंट अचानक स्थगित कर दिए गए। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
गूगल में Alphabet Workers Union ने H-1B कर्मचारियों के लिए मजबूत सुरक्षा की मांग की है। यूनियन लीडर पारुल कौल के अनुसार, अगर किसी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है, तो उसकी वीज़ा स्पॉन्सरशिप भी खत्म हो सकती है, जिससे उसका कानूनी स्टेटस खतरे में पड़ जाता है। अमेरिका में सख्त होती वीज़ा नीतियों ने विदेशी कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है। गूगल और एप्पल की चेतावनी इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में H-1B वीज़ा धारकों के लिए हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।