खराब मौसम के चलते कई बार प्लेन की लैंडिंग हुई असफल, डर के मारे चिल्लाने लगे यात्री, देखें वीडियो

अमेरिका के जेटव्लू फ्लाइट (JetBlue flight) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कई बार लैंडिंग की कोशिश असफल रहने के बाद यात्री डर जाते हैं और विमान से बाहर निकाले जाने की मांग को लेकर चिल्लाने लगते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2022 10:40 AM IST / Updated: Apr 15 2022, 04:12 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका के जेटव्लू फ्लाइट (JetBlue flight) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि खराब मौसम के चलते कई बार लैंडिंग की कोशिश असफल रहने के चलते कुछ यात्री डरे हुए हैं। वे चीखने-चिल्लाने लगते हैं और प्लेन से बाहर निकाले जाने की मांग करते हैं। 

वीडियो जेटब्लू फ्लाइट की है। विमान को न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी (JFK) हवाई अड्डे पर लैंड करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते कई बार लैंडिंग की कोशिश असफल रही। इससे विमान में सवार यात्री डर गए और विमान से बाहर निकाले जाने की मांग करने लगे। यह घटना एक सप्ताह पहले की है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest Videos

खराब मौसम के चलते आई परेशानी
वीडियो में दिख रहा है कि खराब मौसम के चलते कई बार लैंडिंग की कोशिश असफल रहने के चलते कुछ यात्री डर जाते हैं। एक यात्री कहता है कि हमें विमान से उतरना है, लोग बीमार हैं। हम तीन घंटे की उड़ान पर थे, लेकिन छह घंटे लग गए। यह खतरनाक है। हमने पहले से ही चार बार जमीन पर उतरने की कोशिश की। हमें उड़ने से डर लग रहा है। मेरे बच्चे घबरा रहे हैं। मुझे जेल में ले जाओ, मुझे परवाह नहीं है।

 

 

यह भी पढ़ें-  लड़ाकू विमान हो या मिसाइल, लेजर से हवा में ही नष्ट कर देता है इजरायल का आयरन बीम, जानें खासियत

बता दें कि फ्लाइट संख्या 1852 कैनकन मेक्सिको से जेएफके के लिए उड़ान पर था। खराब मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को विमान को न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले जाने की सलाह दी थी। विमान को वहां जाने में 30 मिनट लगने वाले थे।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा- पाकिस्तान के परमाणु हथियार नहीं हैं सुरक्षित, सेना ने दिया करारा जवाब

बाद में जेटब्लू के प्रवक्ता डेरेक डोम्ब्रोस्की ने कहा था कि उड़ान संख्या 1852 को जेएफके पर उतरना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भेजा गया। नेवार्क में विमान के लिए जरूरी सीमा शुल्क क्लियरेंस उपलब्ध नहीं था। इसके चलते विमान जेएफके के लिए जाने से पहले 60 मिनट के लिए जमीन पर रहा। जेएफके में यह सुरक्षित रूप से उतरा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma