
Israel Palestine War Video: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने दक्षिण इजराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए हैं। इसके बाद इजराइल ने भी युद्ध का ऐलान करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। इजराइल के गाजा पट्टी पर रॉकेट हमलों के बाद फिलिस्तीनी संगठन हमास से जुड़े आतंकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इन वीडियोज में वे हमले के बाद जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
इजराइल पर हमले में 1 की मौत 16 से ज्यादा घायल
इज़राइल ने गाजा पट्टी पर हुए रॉकेट हमलों के बाद यद्ध के हालात कै ऐलान किया है। इस हमले में अभी तक 1 की मौत और 16 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने ऐलान किया है कि चीफ ऑफ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी हमले के बाद कई प्लांस को मंजूरी दे रहे हैं। आईडीएफ ने हमले की जिम्मेदारी हमास पर डाली है और कहा है कि हमास इस हमले के पीछे है और इसके परिणाम उन्हें भुगतने होंगे।
बचाव और राहत सेवा जुड़े मैगन डेविड एडोम ने बताया कि दक्षिणी और मध्य इजराइल को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। दक्षिणी गेडरोट में सीधे रॉकेट हमले में 60 साल की एक महिला की जान चली गई है। डॉक्टर्स के अनुसार घायलों में 2 की हालत गंभीर है जबकि 6 लोग सामान्य हैं। 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। आईडीएफ ने चेतावनी जारी की है कि हमास आतंकवादियों को हमले के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमास ने यह इजराइली क्षेत्र में घुसपैठ की है और रॉकेटों से हमले किए हैं।
यह भी पढ़ें
फिलिस्तीनी आतंकियों ने दागे 5,000 रॉकेट, जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी को किया धुआं-धुआं-WATCH VIDEO
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।