रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें ब्लड कैंसर है। एक मैग्जीन ने व्लादिमीर पुतिन के करीबी कारोबारी के उस ऑडियो टेप के हवाले से ये दावा किया है, जिसमें कहा गया है कि उनके पास अब बहुत ही कम समय बचा है।
Blood Cancer: पिछले कुछ समय से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीमार होने की खबरें आ रही थीं। इसी बीच अब एक रिपोर्ट आई है, जिसमें दावा किया गया है कि पुतिन को ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि उनका कैंसर किस टाइप का और कौन सी स्टेज में है। बता दें कि ये दावा एक मैगजीन ने व्लादिमीर पुतिन के उस ऑडियो टेप के हवाले से किया है, जिसमें कहा गया है कि पुतिन के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले एक पूर्व ब्रिटिश जासूस ने भी पुतिन के गंभीर रूप से बीमार होने का दावा किया है। आइए जानते हैं क्या होता है ब्लड कैंसर और किन सेलेब्स को हुई कैंसर जैसी गंभीर बीमारी।
1- वीपी सिंह :
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ब्लड कैंसर के ही एक प्रकार मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थे। 27 नवंबर, 2008 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने इस बीमारी से जूझते हुए अंतिम सांस ली।
2- सीएन अन्नादुरई :
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे सीएन अन्नादुरई भारत के पहले गैर कांग्रेसी सीएम थे। उन्हें गले का कैंसर हो गया था, जिसका इलाज काफी लंबे समय तक चला। हालांकि, कैंसर से जूझते हुए उन्होंने 3 फरवरी, 1969 को चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
3- अनंत कुमार :
कर्नाटक में भाजपा के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री रहे अनंत कुमार की मौत फेफड़ों के कैंसर की वजह से हुई थी। 59 साल के अनंत कुमार ने 12 नवंबर, 2018 को कैंसर से जूझते हुए बेंगलुरू में अंतिम सांस ली।
4- मनोहर पर्रिकर :
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में 17 मार्च, 2019 को पणजी में निधन हो गया। वो अग्नाशय के कैंसर (Pancreatic Cancer) से पीड़ित थे। उनका इलाज अमेरिका के साथ ही दिल्ली और मुंबई के अस्पताल में भी चल रहा था।
5- चंद्रशेखर :
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर बोन कैंसर से जूझ रहे थे। 2007 में बोन कैंसर से लड़ते-लड़ते दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। चन्द्र शेखर 1977 से 1988 तक जनता पार्टी के अध्यक्ष थे।
6- डोनाल्ड रम्सफेल्ड :
एक्स पेंटागन चीफ और अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव डोनाल्ड रम्सफेल्ड को भी ब्लड कैंसर (मल्टीपल मायलोमा) हो गया था। इस बीमारी से जूझते हुए 88 साल के रम्सफेल्ड की जून, 2021 में मौत हो गई।
7- नरगिस दत्त :
संजय दत्त की मां नरगिस की मौत भी कैंसर की वजह से हुई थी। उन्हें पेंक्रियाज यानी अग्नाशय का कैंसर था। न्यूयॉर्क में उनका लंबे समय तक इलाज चला। 3 मई 1981 को कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई। बता दें कि नरगिस को फिल्म 'मदर इंडिया' में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है।
8- विनोद खन्ना :
एक्टर विनोद खन्ना को गॉल ब्लैडर कैंसर हो गया था। इस बीमारी के चलते विनोद खन्ना का 27 अप्रैल, 2017 को मुंबई में निधन हो गया। विनोद खन्ना एक्टर होने के साथ ही पंजाब के गुरदासपुर से सांसद भी थे। 70 साल के विनोद खन्ना कई सालों से गॉल ब्लैडर कैंसर से जूझ रहे थे।
क्या होता है ब्लड कैंसर :
ब्लड कैंसर (Blood Cancer) के नाम से ही साफ है कि यह खून से रिलेटेड कैंसर होता है। इस तरह का कैंसर सीधे ब्लड, बोन मेरो और लिम्फेटिक सिस्टम पर असर डालता है। ब्लड कैंसर ब्लड सेल्स को बनने नहीं देता, जिससे मरीज के शरीर में खून की कमी होने लगती है। ब्लड कैंसर बोन मेरो में शुरू होता है जो खून के उत्पादन का प्रमुख का मेन सोर्स है। इस तरह के कैंसर में खून बनने की प्रक्रिया ब्लड सेल्स के विकास की वजह से गड़बड़ा जाती है।