फिनलैंड और स्वीडन के NATO में शामिल होने की ख्वाहिश ने दुनिया के सामने बढ़ाया एक बड़ा खतरा, रूस ने दी ये धमकी

रूसी ने चेतावनी दी है कि अगर फिनलैंड(Finland) और स्वीडन(Sweden) नाटो में शामिल होता है, तो वो यूरोपीय सीमाओं पर सामरिक परमाणु हथियार(tactical nuclear weapons) तैनात कर देगा। बता दें कि फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और प्रधानमंत्री सना मारिन ने रविवार को ऐलान किया कि वो पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नाटो(NATO) का सदस्य बनने आवेदन करेगा।

वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 16 मई को 82 दिन हो चले हैं।  इस बीच एक नया खतरा मंडराने लगा है। रूसी ने चेतावनी दी है कि अगर फिनलैंड(Finland) और स्वीडन(Sweden) नाटो में शामिल होता है, तो वो यूरोपीय सीमाओं पर सामरिक परमाणु हथियार(tactical nuclear weapons) तैनात कर देगा। बता दें कि 
फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और प्रधानमंत्री सना मारिन ने रविवार को ऐलान किया कि वो पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नाटो(NATO) का सदस्य बनने आवेदन करेगा।

फिनलैंड की रूस से 13000 किमी सीमा लगती है
रविवार को फिनलैंड की राजधानी हेल्सिंकी स्थित राष्ट्रपति भवन में यहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इसमें कहा कि फिनलैंड की प्रधानमंत्री कुछ दिनों के अंदर संसद में इस संबंध में प्रस्ताव रखेंगी। बताया जाता है कि इस दिशा में सिर्फ कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी, फिनलैंड सरकार अगले हफ्ते ब्रुसेल्स स्थित नाटो के मुख्यालय में आवेदन फॉर्म जमा कर देगी। यह निर्णय रूस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि दोनों देशों की करीब 1300 किमी की लंबी सीमा लगती है। रूस अपने पड़ोसी देशों का नाटो में शामिल होने का विरोध करता आ रहा है। यूक्रेन से युद्ध इसी वजह से शुरू हुआ। इस बीच स्वीडन ने भी नाटो में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। स्वीडन जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तटस्थ था और 200 से अधिक वर्षों से सैन्य गठबंधनों से बाहर रहा है। लेकिन रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद उसका विचार बदल गया है।

Latest Videos

रूस से दी चेतावनी
रूसी राज्य टेलीविजन के अनुसार, रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव(Dmitry Medvedev, deputy chairman of Russia's security council) ने कुछ हफ्तों पहले कहा था कि नाटो के नॉर्डिक विस्तार के जवाब में रूस पोलैंड और लिथुआनिया के बीच अपने कलिनिनग्राद एक्सक्लेव में परमाणु हथियार और हाइपरसोनिक मिसाइल तैनात कर सकता है।

जल्द यूक्रेन में दूतावास शुरू करेगा अमेरिका
नाटो के साथ बैठकों के दौरान 15 मई को बर्लिन में बोलते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि बहुत जल्द यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास शुरू होगा। अमेरिकी दूतावास सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा है, लेकिन कीव में बहुत जल्द इसे फिर से शुरू करने के लिए यह काम चल रहा है। ब्लिंकन ने यह भी कहा कि "नाटो पहले से कहीं अधिक मजबूत, अधिक सक्षम, अधिक यूनिफाइड है।

रूस की 11 एयर स्ट्राइक फेल
यूक्रेन की वायु सेना ने 15 मई को 11 रूसी हवाई टार्गेट को नष्ट किया। यूक्रेन की वायु सेना के प्रेस केंद्र ने कहा कि विमान-रोधी मिसाइलों ने दो क्रूज मिसाइलों, तीन ओरलान -10 यूएवी और एक केए-52 हेलीकॉप्टर को मार गिराया। प्रेस सेंटर ने बताया कि यूक्रेन की वायु रक्षा ने एक एमआई -28 हेलीकॉप्टर और चार ओरलान -10 यूएवी को भी मार गिराया। वायु सेना का कहना है कि अभियान ने मध्य-पूर्वी यूक्रेन में स्थित इनहुलेट्स नदी के पार रूसी सेना को नदी पार करने से रोक दिया। 

इधर, रूस ने डोनबास में 23 बस्तियां खोलीं। रूसी सैनिकों ने 32 घरों को नष्ट कर दिया और क्षतिग्रस्त कर दिया, यूक्रेन की सेना ने 15 मई को सूचना दी। यूक्रेनी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में 17 रूसी हमलों को दोहराया, सेना ने बताया।

यह भी पढ़ें
Russia Ukraine War: चौंकाने वाला खुलासा, अगस्त तक हो सकता है पुतिन का तख्तापलट, ब्लड कैंसर से भी टूटा मनोबल
नेपाल में पेट्रोल से लेकर हर चीज महंगी, पहले 20000 रुपए में घर चल जाता था, अब 35000 रुपए भी कम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार