- Home
- Entertianment
- Bollywood
- फरदीन की सास से सोनाली तक, इन 10 सेलेब्स ने दी कैंसर को मात, एक को तो 61 की उम्र में पता चली बीमारी
फरदीन की सास से सोनाली तक, इन 10 सेलेब्स ने दी कैंसर को मात, एक को तो 61 की उम्र में पता चली बीमारी
- FB
- TW
- Linkdin
मुमताज :
गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और फरदीन खान की सास मुमताज भी कैंसर को मात दे चुकी हैं। मुमताज के मुताबिक, कैंसर का मतलब हमेशा मौत नहीं होता। 2000 में जब मैंने अपने बाएं वक्ष में एक गठान-सी महसूस की तो मैमोग्राफी से पता चला कि यह घातक रूप ले रही थी। ऑपरेशन के जरिए इसे हटाने का फैसला लिया गया। निराशा हमेशा शरीर को कमजोर करती है। तनावरहित, खुशगवार मानसिक अवस्था से कैंसर को जीता जा सकता है। मैं खुद से कहती रही कि मुझे हर हाल में जीना है। परिवार ने इस मुश्किल दौर के बीच मेरा हरसंभव साथ दिया। लंदन में कीमोथैरेपी के दौरान मेरे पति मयूर, बहन मलिका, नताशा और तान्या (बेटियां) साथ मौजूद थे। लंबे इलाज के बाद मुमताज इस बीमारी को हराने में कामयाब रहीं।
संजय दत्त :
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को पिछले साल 2020 में फेफड़ों के कैंसर के बारे में पता चला था। 61 साल के संजय दत्त का मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में करीब दो महीने तक इलाज चला। इलाज के बाद संजय दत्त ने कैंसर पर काबू पा लिया और पूरी तरह ठीक हो गए।
सोनाली बेंद्रे :
सोनाली बेंद्रे को जुलाई, 2018 में कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था। इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए किया था। उन्हें मेटास्टैटिक कैंसर था। इसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। इलाज कराकर एक्ट्रेस 2019 में भारत वापस लौटी थीं। एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी से कैंसर की जंग जीती है। अब वो अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिता रही हैं।
मनीषा कोइराला :
मनीषा कोइराला को 42 साल की उम्र में ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने कई महीनों तक न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद 2015 में वो कैंसर से पूरी तरह ठीक हो गईं।
युवराज सिंह :
भारत वर्ल्ड कप-2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व विजेता बना तो कुछ ही दिनों में युवराज की सेहत से जुड़ी जो खबर सामने आई थी, जिसने उनके फैन्स और भारतीय टीम को झकझोर दिया। युवराज सिंह के फेफड़े में कैंसर ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था। कैंसर से संघर्ष लंबा था इसलिए युवी को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा था। युवराज इस ट्यूमर की पीड़ा के साथ ही वर्ल्ड कप में खेले थे और उन्होंने तब यह बात किसी को जाहिर नहीं की थी। तब वह भारत के लिए हर मैच में खुद को लगातार साबित कर रहे थे। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया और फिर इस जानलेवा बीमारी को हराकर वापसी की।
नफीसा अली :
अक्टूबर, 2018 में एक्ट्रेस नफीसा अली को कैंसर की खबरों ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। नफीसा अली को ओवेरियन कैंसर था, जो कि थर्ड स्टेज पर था। लेकिन, एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और बीमारी से डट कर लड़ती रहीं। इस तरह के कैंसर में ओवरी यानी बच्चेदानी के अंदर या बाहर के लेयर्स में कैंसर के हानिकारक सेल्स बनने लगते हैं। हालांकि, अब वो पहले से ठीक हैं।
ताहिरा कश्यप :
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 2018 में प्री-इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर होने की बात पता चली थी, उन्होंने भी बिना हिचकिचाए इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी थी। ताहिरा ने बताया था कि उन्हें जीरो स्टेज डिटेक्ट हुआ था और वह मैस्टेक्टमी यानी ब्रेस्ट निकालने की प्रक्रिया से गुजर चुकी हैं। बताया गया कि ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर के सेल्स पाए गए थे, जो बहुत तेजी से मल्टीप्लाई हो रहे थे, जिस वजह से उन्हें ब्रेस्ट की सर्जरी करवानी पड़ी। अब वो पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।
लीसा रे :
भारतीय मूल की एक्ट्रेस लीसा रे को 2009 में मल्टीपल मायलोमा (ब्लड कैंसर) नामक कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था। लीसा रे एक साल से ज्यादा समय तक कैंसर से लड़ती रहीं और 2010 में उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी। लीसा रे ने अपनी किताब 'इन क्लोज टू द बोन' में कैंसर को हराने की कहानी लिखी है।
एंजेलीना जॉली :
2013 में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे चलते एंजेलिना ने प्रिवेन्टिव डबल मासटेकटॉमी ऑपरेशन (ब्रेस्ट सर्जरी) करवाया था। इस ऑपरेशन में एंजेलिना के दोनों स्तन, ओवरी और गर्भाशय को हटा दिया गया था। एंजेलिना की ब्रेस्ट में पाए गए इस कैंसर जीन से उन्हें 87 फीसदी ब्रेस्ट कैंसर और 50 फीसदी गर्भाशय के कैंसर का खतरा था।
कायली मिनॉग :
ऑस्ट्रेलियन सिंगर और टीवी एक्ट्रेस कायली मिनोग को 2005 में ब्रेस्ट कैंसर था। कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद कायली एकदम ठीक हो गई।कायली ने साल 2009 में आई बॉलीवुड फिल्म ब्लू का गाना 'चिगी-विगी' गाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, लारा दत्ता, संज्य दत्त और जायद खान लीड रोल में थे।