क्या है जिरकॉन मिसाइल जिसकी स्पीड ध्वनि से इतने गुना ज्यादा, रूस ने 1000 किमी दूर टारगेट किया नेस्तनाबूद

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 95 दिनों से लगातार युद्ध चल रहा है। हालांकि, इसी बीच रूस ने एक ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है, जो न सिर्फ 1000 किलोमीटर दूर टारगेट को हिट कर सकती है बल्कि दुश्मनों के रडार से भी बचने में माहिर है।  

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 6:07 AM IST / Updated: May 29 2022, 11:46 AM IST

Zircon Missile: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देश पिछले 95 दिनों से जंग लड़ रहे हैं, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं है। इसी बीच रूस ने जिरकॉन मिसाइल (Zircon Missile) का सफल परीक्षण किया है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, हमारी नौसेना ने हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल की टेस्टिंग की है, जो कामयाब रही। इसे बैरेंट्स सी से छोड़ा गया और इसका टारगेट व्हाइट सी में मौजूद था, जिसे इसने सफलतापूर्वक भेद दिया। 

आखिर क्या है जिरकॉन मिसाइल :
जिरकॉन एक एंटी शिप क्रूज मिसाइल है जिसकी टेस्टिंग सबमरीन से की गई। दुश्मन के रडार को चकमा देने में माहिर इस मिसाइल की खासियत जिरकॉन है। जिरकॉन एक तरह का खनिज है और इससे बनने वाली धातु को जिरकॉनियम कहा जाता है। इस मिसाइल के बाहरी आवरण को जिरकॉन से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह मिसाइल काफी हल्की और तेज हो गई है। जिरकॉन के बाहरी आवरण के चलते ये दुश्मनों के रडार से बच सकती है। 

Latest Videos

ध्वनि की गति से 9 गुना तेज है जिरकॉन मिसाइल : 
जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल (Zircon Missile) ध्वनि की गति से 9 गुना तेज है। इतना ही नहीं, यह मिसाइल 1000 किमी दूर स्थित टारगेट को बड़ी ही आसानी से नेस्तनाबूद कर सकती है। जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की स्पीड इतनी ज्यादा है कि ये बड़ी आसानी से दुश्मन एयर डिफेंस सिस्टम से बच सकती है। यह मिसाइल दुश्मन को चकमा देने के लिए अपना रास्ता बदलने में भी सक्षम है। 

क्या है जिरकॉन मिसाइल का मकसद : 
- जिरकॉन मिसाइल (Zircon Missile) का उद्देश्य रूसी क्रूजर, फ्रिगेट और पनडुब्बियों को मजबूत करना है, ताकि इसका उपयोग दुश्मन के जहाजों और जमीनी लक्ष्यों को भेदने में किया जा सके। 
- जिरकॉन मिसाइल (Zircon Missile) से लैस रूसी युद्धपोत हमें कुछ मिनटों के अंदर ही दुश्मनों पर हमला करने की ताकत देंगे। 
- पुतिन के मुताबिक, इस मिसाइल के सेना में शामिल होने के बाद रूसी सेना की क्षमता और ज्यादा हो जाएगी। जिरकॉन मिसाइल कई तरह की स्टील्थ फीचर से भी लैस है। 

ये भी पढ़ें : 

रूस ने किया नई मिसाइल का टेस्ट, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- धरती पर किसी भी टारगेट को कर सकता है नष्ट

निकट भविष्य में पुतिन नहीं रहेंगे रूस के राष्ट्रपति, युद्ध में हुए नुकसान के बाद करीबी रच रहे साजिशें


 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?