27 साल के नौकर ने मालिकन की 13 साल की बेटी को कर दिया पेट से, 4 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ ब्लास्ट

बेमेल प्रेम-प्रसंग का यह दिल दहलाने वाला मामला नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य बाउची का है। यहां 27 साल के शख्स ने अपनी मालिकन की 13 साल की बेटी को प्रेग्नेंट कर दिया। इसकी जानकारी पीड़िता की मां को लगी चुकी थी, लेकिन वो चुप बनी रही।

वर्ल्ड न्यूज.  नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य बाउची में एक ऐसा अपराध सामने आया है, जिसने कई रिश्तों को कलंकित कर दिया। यहां 27 साल के शख्स ने अपनी मालिकन की 13 साल की बेटी को प्रेग्नेंट कर दिया। इसकी जानकारी पीड़िता की मां को थी। लेकिन उसने पुलिस में जाने के बजाय बेटी के कथित प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक क्राइम को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता के यहां हाउसबॉय(Houseboy ) के तौर पर काम करता है। मृतका 4 महीने की प्रेग्नेंट थी। आरोपी पीड़िता को उसकी मां और एक अन्य सहयोगी की मदद से गर्भपात कराने के बहाने साथ ले गया और फिर गला घोंटकर मार डाला। बाद में लाश को जलाकर एक गड्ढे में दफना दिया। (तस्वीर-मुख्य आरोपी और उसका सहयोग करने वाली पीड़िता की मां) पढ़िए चौंकाने वाला अपराध...

बाउची राज्य पुलिस कमांड ने हाउसबॉय को गिरफ्तार कर लिया है। कमांड के प्रवक्ता एसपी अहमद वकील ने बताया कि गर्भपात के बहाने लड़की की हत्या करने के इल्जाम में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार, 10 अगस्त को मैयारी अरेवा गांव पाली के रहने वाले पीड़िता के पिता अल्हाजी दानलादी मोहम्मद 'एम' ने संभागीय पुलिस मुख्यालय अल्कलेरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 अगस्त को उनकी बेटी सफिया अल्हाजी दानलादी मिसिंग है। अल्हाजी को पहले से ही अपने घर पर काम करने वाले शख्स पर संदेह था। 

Latest Videos

(जघन्य हत्याकांड का तीसरा आरोपी)

मां को मालूम था कि बेटी 4 महीने गर्भ से है
संदिग्ध मुनकैला अदो(Munkaila Ado) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अदो ने बताया कि उसकी प्रेमिका सफिया अल्हाजी दानलादी( Safiya Alhaji Danladi) चार महीने की गर्भवती थी। यह बात उसकी मां को मालूम थी, लेकिन पिता अल्हाजी दानलादी मोहम्मद इससे अनजान था। अदो ने खुलासा किया कि उसने लापता लड़की की मां और उसके साथी मुअजू उमर के साथ साजिश रची और पीड़िता को गर्भपात कराने के लिए गोम्बे ले गया। वहां सफलतापूर्वक गर्भपात कराने के लिए सेफिया को दवा दी गई। इसे बाद अको एलजीए गोम्बे राज्य के करीब मायरी गांव के रास्ते में मुनकैला और उसके दोस्त ने पीड़ित का गला घोंटने का फैसला किया। लेकिन पिता बेटी की तलाश करता रहा। आखिरकार आरोपी पकड़ लिए गए।

यह भी पढ़ें
20 साल छोटे छात्र के प्यार में पागल हो गई ये प्रोफेसर, तभी हनीमून पीरियड में सामने आई चौंकाने वाली घटना
40 साल पहले मिली थी इस लड़की की नेक्ड बॉडी, पीछे शर्ट से बंधे थे हाथ, अब खुली रेप-मर्डर मिस्ट्री
शादी के दिन ही दूल्हे ने सिर्फ इस वजह से दुल्हन को दे दी दर्दनाक मौत, धरी रह गई सुहागरात की तैयारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi