व्हाइट हाउस का बड़ा बयान, कहा- भारत संग अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत

व्हाइट हाउस ने भारत-अमेरिका के संबंधों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पारस्परिक हितों के सामान्य क्षेत्रों, आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए भारत और अमेरिका साथ खड़े हैं। 

वाशिंगटन. व्हाइट हाउस ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होते रिश्तों पर अपना पक्ष रखा। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों ही देश आने वाले सालों में प्रमुख साझेदार के तौर पर उभरेंगे। बता दें, व्हाइट हाउस ने ये बयान तब जारी किया है जब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे थे। यहां व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनका भव्य स्वागत किया था।

सफल रही पीएम मोदी की यात्रा- कैरिन जीन पियरे

Latest Videos

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को सफल बताया। पियरे ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा दोनों देशों के लिए अहम थी। भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में पहले से ज्यादा मजबूती आई है। पीएम मोदी के दौरे के दौरान दोनों देशों के मध्य कई महत्वपूर्ण लक्ष्यों की घोषणा की गई थी। उन घोषणाओं में से कुछ पर काम शुरू हो गया और कुछ को क्रियान्वित किया जा रहा है।

 

I2U2 समूह का भी किया जिक्र

जीन ने जारी किए गए बयान में I2U2 समूह का जिक्र किया। जीन ने कहा कि, हम बहुत आशावादी हैं क्योंकि की गई घोषणाएं हमारे दीर्घकालिक भविष्य और भारत के साथ संबंधों से संबंधित है। इसके साथ ही I2U2 पर कहा कि इस समूह में भारत, अमेरिका, इस्राइल और यूएई शामिल हैं। चारों देशों के मध्य पूर्व से ही गहरे रिश्ते हैं और चारों देशों के बीच मजबूत साझेदारी है। I2U2 के साथ अभी भी एक मजबूत भविष्य है। हम असल में भविष्य की संभावनाओं के बारे में उत्साहित हैं। गौरतलब है, भारत, अमेरिका, इस्राइल और यूएई ने मिलकर ताकतवर समूह बनाया है। जिसे I2U2 नाम से जाना जाता है। इसमें आई-2 का मतलब इंडिया और इस्राइल है, जबकि यू-2 का मतलब यूएस और यूएई है। समूह का उद्देश्य पारस्परिक हितों के सामान्य क्षेत्रों, सदस्य देशों से संबंधित क्षेत्रों और उसके बाहर व्यापार और निवेश में आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा करना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !