
Arshdeep Dalla arrested: मारे जा चुके खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर के करीबी सहयोगी अर्शदीप दल्ला को कनाडा में अरेस्ट किया गया है। हालांकि, कनाडा पुलिस ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया गया है या जेल भेज दिया गया है। भारत-कनाडा के बीच सभी डिप्लोमैटिक चैनल बंद होने की वजह से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। दल्ला को 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई गोलीबारी के बाद हिरासत में लिया गया था। सुरक्षा एजेंसियों को गोलीबारी की जानकारी मिली थी जिसमें दल्ला मौजूद था।
कौन है अर्शदीप दल्ला?
भारत-कनाडा के बीच लगातार खराब हो रहे संबंध
बीते साल 18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी। निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा-भारत के संबंध लगातार खराब होते चले गए। इस साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बदतर हो चुके हैं। सभी डिप्लोमैटिक चैनल बंद हो चुके हैं। 3 नवम्बर को कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला होने के बाद भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी थी। भारत का आरोप है कि भारत विरोधी आतंकवादियों को कनाडा प्रश्रय दे रहा है।
यह भी पढ़ें:
कतर ने क्यों छोड़ी इज़राइल-हमास युद्धविराम की मध्यस्थता? क्या है माजरा?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।