ईरान में शांति का पैगाम देने वाले लेखक को सजा-ए-मौत, सरकार के खिलाफ इंटरव्यू देने के बाद हुए थे अरेस्ट

Published : Jan 02, 2023, 09:11 PM IST
ईरान में शांति का पैगाम देने वाले लेखक को सजा-ए-मौत, सरकार के खिलाफ इंटरव्यू देने के बाद हुए थे अरेस्ट

सार

ईरानी लेखक व पेंटर मेहदी बहमन देश में सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर प्रयासरत थे। वह देश में सांप्रदायिक सद्भाव व धार्मिक को-एक्जिस्टेंट को लेकर लोगों तक अपनी बातें पहुंचा रहे थे। लेकिन उनको बीते 12 अक्टूबर को अरेस्ट कर लिया गया।

Who is Mehdi Bahman: ईरान की कट्टरपंथी सरकार ने एक बार फिर अमन-शांति के पैगाम को मौत के घाट उतार दिया है। सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और धर्म के सह-अस्तित्व की बात करने वाले लेखक को सजा-ए-मौत दे दी गई है। शांति की बात करने वाले ईरानी लेखक को जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया था। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में सरकार की खिलाफत की थी। ईरान इसके पहले भी सुर्खियों में रहा जब 22 वर्षीय महसा अमिनी को हिजाब न पहनने को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया था और पुलिस प्रताड़ना में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद देश ही नहीं पूरे विश्व में महिलाओं ने हिजाब के विरोध में प्रदर्शन किया था।

सरकार के खिलाफ दिया था इंटरव्यू

ईरानी लेखक व पेंटर मेहदी बहमन देश में सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर प्रयासरत थे। वह देश में सांप्रदायिक सद्भाव व धार्मिक को-एक्जिस्टेंट को लेकर लोगों तक अपनी बातें पहुंचा रहे थे। लेकिन उनको बीते 12 अक्टूबर को अरेस्ट कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहदी बहमन ने 12 अक्टूबर, 2022 को एक इज़राइली न्यूज चैनल को दिए गए 'शासन-विरोधी' इंटरव्यू के बाद गिरफ्तार किया गया था। इंटरव्यू में मेहदी बहमन ने ईरान शासन और देश में इस्लामी कानून को लागू किए जाने पर आलोचना की थी। उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच संबंधों को सामान्य करने का भी आह्वान किया था। यह इंटरव्यू उन्होंने अप्रैल 2022 में एक न्यूज चैनल को दी थी।

सभी धर्मों की कलाकृतियों को बनानेा वाले तेहरानी भी अरेस्ट

दरअसल, मेहदी बहमन ने विभिन्न धर्मों के प्रतीकों वाली कलाकृतियों को बनाने में एक धर्मगुरु के साथ काम किया था। असंतुष्ट शिया धर्मगुरु मासूमी तेहरानी के साथ मेहदी बहमन ने विभिन्न धर्मों के प्रतीकों को बनाया है। इन बनी हुई कलाकृतियों को ईरान में अल्पसंख्यक यहूदी, ईसाई, पारसी, सुन्नी इस्लाम, मांडियन सबियन और बहाई समुदायों के नेताओं को उपहार में दिया था। हालांकि, बहमन की गिरफ्तारी के बाद तेहरानी को भी अरेस्ट कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें:

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज की नए साल पर उठाएं लुत्फ: काशी से शुरू इस रोमांचकारी यात्रा की जानिए खूबियां

2022 की 12 बड़ी कार्रवाईयां: मंत्री-विधायक-मुख्यमंत्री और टॉप ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमेन कोई न बच सका...

Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान

11 विनाशकारी घटनाएं: अनगिनत लाशें बता रहीं तबाही का मंजर, 2022 के इन आपदाओं को कोई याद नहीं करना चाहेगा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?