कौन है 35 साल का गुएरा जिसने ट्रंप को ललकारा, वेनेजुएला से एक खास रिश्ता

Published : Jan 05, 2026, 06:04 PM IST

Who is Maduro Guerra: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ने जबर्दस्ती उठवा लिया है। फिलहाल दोनों को न्यूयॉर्क की जेल में रखा गया है। इसी बीच मादुरो के बेटे गुएरा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ललकारा है।

PREV
15

वायरल हुआ गुएरा का ऑडियो मैसेज

निकोलस मादुरो के बेटे गुएरा का एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं, इतिहास बताएगा कि गद्दार कौन था, इतिहास सबको बेनकाब करेगा। हम भी देखेंगे। गुएरा ने सीधे-सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी ललकारा है। 

25

वेनेजुएला के साथ कुछ लोगों ने की दगाबाजी

गुएरा ने कहा, वेनेजुएला के साथ कुछ लोगों ने दगा किया है। आने वाला समय इन सबको एक-एक करके बेनकाब करने के साथ ही पूरा इंसाफ करेगा। गुएरा ने अपने इमोशनल मैसेज में कहा, मैं अपनी जिंदगी की, अपनी मां की कसम खाता हूं, हमारा बुरा चाहने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे।

35

गुएरा ने अमेरिकी एक्शन को बताया गुंडागर्दी

गुएरा ने अमेरिकी एक्शन को गुंडागर्दी और बाहरी आक्रमण बताते हुए कहा कि हमें इसके जवाब में राजनीतिक और मिलिट्री को-ऑर्डिनेशन की जरूरत है। गुएरा ने अमेरिका से अपने पिता को सम्मान के साथ लौटाने की मांग की है।

45

कौन हैं मादुरो गुएरा?

मादुरो गुएरा वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के इकलौते बेटे हैं। वे ला गुएरा राज्य के व्यवस्थापक हैं और वेनेजुएला की सत्ताधारी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी के मेंबर भी हैं। वेनेजुएला में 'द प्रिंस' के नाम से मशहूर 35 साल के गुएरा को अमेरिकी फेडरल प्रॉसिक्यूटर ने एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य सरगना बताया है।

55

बता दें कि निकोलस मादुरो के बेटे गुएरा का जन्म 21 जून 1990 को हुआ था। वे मादुरो की पहली पत्नी एड्रियाना गुएरा एंगुलो के बेटे हैं। गुएरा को बचपन से ही म्यूजिक का शौक था। पहले वे कल्चरल प्रोग्राम्स में बांसुरी बजाते थे। लेकिन बाद में अपने पिता के नक्शेकदम पर पॉलिटिक्स में आ गए।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories