मादुरो के 'अपहरण' के बाद कैसा है वेनेजुएला, आखिर क्या होगा भविष्य?
Venezuela Crisis: वेनेजुएला पर अमेरिका के मिलिट्री ऑपरेशन और वहां के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को गिरफ्तार करने के बाद आखिर राजधानी काराकास और बाकी देश में कैसा माहौल है। क्या होगा वेनेजुएला का भविष्य आइए जानते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 दिसंबर को वेनेजुएला की राजधानी कराकास में एक अजीब तरह की शांति दिखी। सड़कों पर महज कुछ गाड़ियां ही चलती दिखीं। वहीं बाजारों में भी ज्यादातर दुकानों पर ताले लटके दिखे। गैस स्टेशन और दूसरे ज्यादातर बिजनेस भी बंद रहे।
अमेरिकी मिलिट्री ऑपरेशन के एक दिन बाद की यह तनावपूर्ण शांति शनिवार को हुई हलचल से बिल्कुल अलग थी। रविवार को भी राष्ट्रपति भवन की रखवाली सेना के हथियारबंद जवान करते दिखे।
पूर्वी कराकस के कंस्ट्रक्शन वर्कर डेनियल मेडल्ला एक कैथोलिक चर्च के बाहर सीढ़ियों पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि संडे की मॉर्निंग प्रेयर नहीं होगी। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों में सन्नाटे के पीछे की वजह दोबारा अमेरिका का मिलिट्री हमला नहीं, बल्कि इसलिए है कि अगर वे जश्न मनाने की हिम्मत करेंगे तो उन्हें सरकारी दमन का डर है।
बता दें कि कम्युनिस्ट शासन वाले लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में बड़े बदलाव के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला को अब अमेरिका चलाएगा। अमेरिका ने कहा है कि अगर वेनेजुएला के बाकी नेता सही फैसला करते हैं, तो हम उनके साथ काम करने को तैयार हैं।
हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा, "हम उनके कामों के आधार पर हर चीज का आकलन करेंगे और देखेंगे कि वे क्या करते हैं। अगर वे सही फैसला नहीं करते हैं, तो अमेरिका के पास दबाव बनाने के दूसरे तरीके भी हैं।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनेजुएला में मादुरो की वाइस प्रेसिडेंट डेल्सी रोड्रिग्ज को अभी अमेरिका सपोर्ट कर रहा है। उन्हें संविधान के अनुसार टॉप कोर्ट ने अंतरिम राष्ट्रपति बनाया है। बता दें कि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है, जिस पर अमेरिका की सीधी नजर है। ट्रंप ने दावा किया है कि मादुरो और पिछली सरकारों की वजह से वहां के तेल का सही इस्तेमाल नहीं हुआ है। ऐसे में अब अमेरिकी कंपनियां वेनेजुएला से बड़ी मात्रा में तेल निकालेंगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

