वेनेजुएला में तख्तापलट से भारत को क्या मिलेगा, जानें कैसे-कितना फायदा?
Venezuela Crisis: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद दुनियाभर की निगाहें इस देश पर हैं। अमेरिका वहां सत्ता परिवर्तन के बाद अपने समर्थन वाली सरकार बनाकर भारी मात्रा में निवेश कर सकता है। अगर वेनेजुएला में तख्तापलट हुआ तो भारत को इससे क्या फायदा होगा?

वेनेजुएला में तख्तापलट के बाद अगर वहां अमेरिका के समर्थन वाली सरकार बनती है तो देश में स्थिरता आएगी। इससे वहां कई सालों से लगे सैंक्शन (प्रतिबंध) हटेंगे। नतीजा यह होगा कि वेनेजुएला का तेल एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में आ सकेगा।
वेनेजुएला के बड़े तेल भंडार से ग्लोबल मार्केट में ऑयल पहुंचने से एक तरफ जहां देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, वहीं भारत को भी सस्ते दामों पर कच्चा तेल मिलने का रास्ता खुल जाएगा। बता दें कि अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते भारत वेनेजुएला से तेल खरीदी नहीं कर पा रहा है।
वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन के बाद तमाम तरह के प्रतिबंध हटने की संभावना बढ़ जाएगी। इसका फायदा भारत को यह होगा कि वहां का कच्चा तेल भारतीय रिफाइनरीज को सस्ती कीमतों पर मिलने लगेगा। इससे आयॅल मार्केटिंग कंपनियों का मार्जिन बढ़ेगा और देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने में मदद मिलेगी।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज वेनेजुएला के गाढ़े तेल को भी अच्छी तरह रिफाइन करने की क्षमता रखती है। अगर वहां सत्ता बदलती है तो रिलायंस के साथ ही सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी (Oil and Natural Gas) को भी दोबारा बिजनेस करने में मदद मिलेगी।
मार्केट एनालिस्ट और एक्सपर्ट्स का मानना है कि वेनेजुएला के तेल भंडार पर अगर अमेरिका कंट्रोल कर लेता है तो इससे भारत के 1 अरब डॉलर (9000 करोड़ रुपए) के अटके हुए बकाया का भुगतान भी हो सकता है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप साफ कह चुके है कि अमेरिकी की तेल कंपनियां वेनेजुएला में निवेश कर वहां के खस्ताहाल ऑयल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

