जानिए कौन हैं संयुक्त अरब अमीरात के नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद, अमेरिका को भी दे चुके हैं दो टूक जवाब

Published : May 14, 2022, 09:03 PM ISTUpdated : May 15, 2022, 08:18 PM IST
जानिए कौन हैं संयुक्त अरब अमीरात के नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद, अमेरिका को भी दे चुके हैं दो टूक जवाब

सार

संयुक्त अरब अमीरात के मजबूत नेता शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (एमबीजेड), शनिवार को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति चुने गए। अपने भाई शेख खलीफा के खराब स्वास्थ्य के बाद शेख मोहम्मद ने पर्दे के पीछे बिना किसी पद पर रहे सारा बागडोर संभाल रखा था। 

अबू धाबी। लंबे समय तक बिना किसी ओहदा के शासन करने वाले शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। पूर्व नेता शेख खलीफा (Sheikh Khalifa) के निधन के बाद शेख मोहम्मद के नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। शेख खलीफा के बीमार रहने के दौरान वर्षों तक शेख मोहम्मद ही असल शासक के तौर पर कामकाज देखते रहे हैं। शेख मोहम्मद को फेडरल सुप्रीम काउंसिल द्वारा चुना गया। WAM समाचार एजेंसी ने कहा, 1971 में पिता द्वारा स्थापित तेल समृद्ध देश के शासक के तौर पर शेख मोहम्मद की ताजपोशी कर दी गई है। 

एमबीजेड के नाम से जाना जाता है शेख मोहम्मद को

शेख मोहम्मद, जिन्हें अक्सर 'एमबीजेड' (MBZ)के नाम से जाना जाता है, ने फेडरल सुप्रीम काउंसिल के सदस्यों से मुलाकात की है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरात के शासकों का सर्वोच्च निर्णायक मंडल फेडरल सुप्रीम काउंसिल है। अमीरात देशों में शेख मोहम्मद के सौतेला भाई शेख खलीफा के निधन के बाद शोक का ऐलान किया गया है। 

अमीरात देशों के नेता के रूप में उभरे हैं शेख मोहम्मद

अपने भाई शेख खलीफा के खराब स्वास्थ्य के बाद शेख मोहम्मद ने पर्दे के पीछे बिना किसी पद पर रहे सारा बागडोर संभाल रखा था। कई सालों से वह यूनाइटेड अरब अमीरात देशों के महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल होते रहे। अपनी नीतियों की बदौलत वह अमीरात के नेता के रूप में स्थापित हुए। 

शेख मोहम्मद ने अपनी तेल वित्त पोषित ताकत का उपयोग करते हुए मुखर विदेश नीति विकसित करने के साथ विभिन्न मोर्चों पर संयुक्त अरब अमीरात को पहचान दिलाने की कोशिश की। इन्हीं नीतियों का नतीजा है कि संयुक्त अरब अमीरात ने एक व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेजा, मंगल ग्रह पर एक जांच भेजी और अपना पहला परमाणु रिएक्टर भी खोलने में सफल रहा है।

अबु धाबी के 17वें अमीर शासक होंगे शेख मोहम्मद

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के नए राष्ट्रपति नियुक्त कर दिए गए हैं। वह अबु धाबी के 17वें अमीर शासक हैं। वर्तमान में शेख मोहम्मद यूएई के सैन्य बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं। शेख ने ब्रिटेन की रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट से ग्रेजुएशन किया है। 2003 में शेख मोहम्मद उप युवराज घोषित किए गए थे। लेकिन पिता जायेद बिन सुल्तान के निधन के बाद शेख मोहम्मद अबु धाबी के 2004 में युवराज बनें। और उनके बड़े भाई शेख खलीफा शासक। हालांकि, 2014 में शेख खलीफा को स्ट्रोक के बाद वह परोक्ष रूप से शासन कर रहे थे। परंतु 13 मई 2022 में उनके निधन के बाद शेख मोहम्मद के नाम का ऐलान नए शासक के रूप में कर दिया गया है। हालांकि, शेख खलीफा के निधन की वजह से अगले 40 दिनों तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। 

ये भी पढ़ें : 

भारत के गेहूं निर्यात ban के खिलाफ G-7 के कृषि मंत्रियों का ग्रुप, ओजडेमिर बोले-हर कोई ऐसा करे तो संकट बढ़ेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले-बीजेपी नकली हिंदुत्व वाली पार्टी, देश को कर रही गुमराह

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ