लेडी जर्नलिस्ट ने माइक्रोफोन पर चढ़ा दिया कंडोम, पूछने पर बोली-'पानी घुस जाता, तो खराब न हो जाता?‌'

अमेरिका के फ्लोरिडा में आया चक्रवाती तूफान इयान अब तक का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है।  इस तूफान के बीच मीडियाकर्मी पूरे जोश-खरोश से रिपोर्टिंग करते देख गए। लेकिन एक लेडी जर्नलिस्ट ने अपने माइक्रोफोन को बचाने जो प्रयोग किया, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

वर्ल्ड न्यूज. अमेरिका के फ्लोरिडा में चक्रवाती तूफान इयान (Hurricane Ian in Florida)  ने भयंकर तबाही मचाई है। तूफान से आई बाढ़ में तटीय इलाकों में घर बहते देखे गए। इसे अमेरिका में अब तक आए सबसे खतरनाक तूफानों में से एक माना जा रहा है। नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार, फोर्ट मायर्स शहर के पश्चिम में केयो कोस्टा के बैरियर द्वीप पर तूफान ने दस्तक दी थी। इस तूफान के बीच मीडियाकर्मी पूरे जोश-खरोश से रिपोर्टिंग करते देख गए। लेकिन एक लेडी जर्नलिस्ट ने अपने माइक्रोफोन को बचाने जो प्रयोग किया, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

बारिश से बचाने माइक्रोफोन पर चढ़ा दिया कंडोम
डेली स्टार वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक NBC की रिपोर्टर कायला गैलेर(Kyla Galer) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसका कारण कायला का टेलीविजन माइक्रोफोन है, जिसके इस्तेमाल से वह लोगों का इंटरव्यू लेती देखी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक कायला ने बारिश में अपने माइक्रोफोन पर कंडोम लगा रखा था। वह फ्लोरिडा तूफान को कवर करने के लिए वहां थीं और पूरी बहादुरी से घटना की खबर लोगों तक पहुंचा रही थीं। हालांकि शुरू में किसी को समझ नहीं आया, हालांकि लोगों को आश्चर्य होने लगा कि क्या उसने वास्तव में माइक पर कंडोम लगाया है?

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर माइक्रोफोन पर कंडोम चढ़ाने की तरीका भी शेयर किया
जर्नलिस्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया और बताया कि माइक्रोफोन पर कंडोम कैसे लगाया जाता है। दरअसल, लोग इस बारे में उनसे पूछ रहे थे। तब कायला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर लोगों को सच्चाई बताई। उन्होंने इस वीडियो में कहा-"सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे माइक्रोफ़ोन पर क्या है? इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि आपको क्या सही लगता है? यह सिर्फ एक कंडोम है। यहां बहुत बारिश हो रही है और अगर पानी माइक्रोफोन में चला जाता है, तो यह खराब हो जाएगा, फिर मैं इससे रिपोर्टिंग नहीं कर पाऊंगी। इसलिए मुझे यह करना पड़ा। यह एक कंडोम है।"

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में 4 साल में 23,000 लोग बन गए मर्द से औरत, औरत से मर्द, कट्टरपंथी नाराज, बोले-ये तो गंदी बात है?
Hamer Tribes: जो लड़की जितनी 'मर्दानगी' झेलती है, उसे उतना यंग पार्टनर मिलता है, 2 बच्चे होने तक चलता है ये

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts