
World Haviest Man Lost 500 Kg Weight: सऊदी अरब के खालिद बिन मोहसेन शारी की गिनती अब तक दुनिया के सबसे मोटे और भारी-भरकम इंसानों में होती थी। लेकिन अब 610 किलो के खालिद ने अपना वजन लगभग 10 गुना तक कम कर लिया है। खुद को फिट रखने में उनकी सबसे ज्यादा मदद सऊदी अरब के पूर्व किंग अब्दुल्ला ने की है। उनकी मदद से खालिद ने अपना वजन 547 किलो तक कम कर लिया है।
2013 में बिस्तर से उठ नहीं पाते थे खालिद
सऊदी अरब के जजान के रहने वाले खालिद बिन मोहसेन शारी 2013 में बिस्तर से उठ तक नहीं पाते थे। रोजमर्रा के कामों के लिए भी उन्हें परिवार या दोस्तों का सहारा लेना पड़ता था। तब उनका वजन 610 किलो तक पहुंच गया था। वे 3 साल से ज्यादा समय तक बिस्तर पर पड़े रहे। उन्हें रोज की आम जरूरतों के लिए भी दोस्तों और परिवार का सहारा लेना पड़ता था।
सऊदी अरब के पूर्व किंग अब्दुल्ला ने उठाया इलाज का खर्च
2013 में किंग अब्दुल्ला की नजर खालिद पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने शादी की जान बचाने के लिए इलाज का इंतजाम किया। उन्होंने खालिद अब्दुल का ट्रीटमेंट कराने के लिए 30 मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम बनाई। इस टीम ने उनके मेडिकल ट्रीटमेंट से लेकर डाइट तक का ख्याल रखा।
क्रेन और स्पेशल बेड की मदद से अस्पताल में किया शिफ्ट
इसके बाद एक खास तरीके के बेड को बनवाया गया। इसके बाद इसी बिस्तर पर रखकर शारी को जजान शहर से सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद मेडिकल सिटी शिफ्ट किया गया। हॉस्पिटल में शारी को कस्टमाइज्ड डाइट और स्पेशल एक्सरसाइज के अलावा फिजियोथेरैपी की ट्रेनिंग भी दी गई। इसके अलावा कई बार उनकी गैस्ट्रिक बायपास और स्किन रिमूवल सर्जरी भी करवाई गई।
मेडिकल टीम ने शारी को दिया नया नाम
शारी का इलाज करने वाली मेडिकल टीम ने उन्हें एक नया नाम दिया है। अब उन्हें 'स्माइलिंग मैन' के नाम से भी जाना जाता है। शारी का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर पूरी दुनिया हैरान है। 2013 तक 610 Kg के खालिद बिन मोहसेन शारी का वजन अब महज 63 किलो है।
ये भी देखें :
इजराइल की इस 1 हरकत से भड़के मुस्लिम देश, दोस्तों ने भी छोड़ा साथ
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।