पाकिस्तान को खुश करने मोहम्मद यूनुस ने की घटिया हरकत, हमारे नॉर्थ भारत को बताया बांग्लादेश का पार्ट

पाकिस्तान को खुश करने मोहम्मद यूनुस ने की घटिया हरकत, हमारे नॉर्थ भारत को बताया बांग्लादेश का पार्ट

Published : Oct 28, 2025, 03:00 PM IST

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के द्वारा पाकिस्तान सेना के जनरल मिर्जा को एक पुस्तक भेंट की गई। भेंट की गई इस पुस्तक के कवर पेज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल इस पुस्तक के कवर पेज पर भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है। इसके चलते ही विवाद पैदा हो गया और कि क्या फिर से मोहम्मद यूनुस द्वारा ग्रेटर बांग्लादेश के कांसेप्ट को हवा दी जा रही है। सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या मोहम्मद यूनुस यह सब जानबूझकर कर रहे हैं और ऐसे मुद्दों को हवा दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इन दिनों जिस तरह से पाकिस्तान और बांग्लादेश सेना के बीच में गठजोड़ हो रहे हैं वह भी भविष्य में भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। इन तमाम बातों को लेकर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जानकारी साझा की। इसी के साथ इन कदमों का क्या कुछ भविष्य हो सकता है इस पर उन्होंने अपडेट दिया।

03:26SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय
03:06PM Modi ने Putin को क्या दिया स्पेशल तोहफा? क्या छिपा है संकेत
03:33पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
03:06'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video
03:06PM Modi-Putin: जिगरी यार का यह Video देख जल-भुनकर राख हो जाएंगे दुश्मन!
05:184 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: 'यूक्रेन से युद्ध खत्म करना चाहते हैं पुतिन' Donald Trump का बड़ा दावा
06:09RELOS डिफेंस एग्रीमेंट: भारत-रूस के बीच हो गया दुनिया को झकझोर देने वाला समझौता!
03:08हार्दिक पंड्या की धमाकेदार वापसी! भारत की T20 टीम का फुल स्क्वॉड आया सामने!
05:29इमरान खान ने जेल से बहन को क्या संदेश देकर भेजा बाहर? अब पाकिस्तान में कुछ बड़ा होगा!
05:273 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: Donald Trump ने फिर दोहराया पुराना राग, भारत-पाक को लेकर की ये बड़ी बात