Amitabh Budholiya

बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
  • All
  • 3406 NEWS
  • 579 PHOTOS
  • 20 VIDEOS
4005 Stories by Amitabh Budholiya

Texas Shooting: दादी और 3 टीचर सहित 18 मासूमों के इस हत्यारे लड़के ने हिला दिया अमेरिका, क्यों इतना सनका था?

May 25 2022, 09:32 AM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. अमेरिकी राज्य टेक्सास(Texas Firing) में मंगलवार दोपहर युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल(Robb Elementary School in Yuvalde) में हुई फायरिंग ने देश को हिलाकर रख दिया है। एक 18 वर्षीय सनकी युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके 18 छात्रों और 3 टीचर की जान ले ली। शुरुआत जांच में सामने आया है कि आरोपी सल्वाडोर रामोस(Salvador Ramos) अपनी दादी को मारने के बाद स्कूल पहुंचा था। वो किस बात को लेकर इतने गुस्से में था, अभी पता नहीं चल पाया है। जवाबी कार्रवाई में उसे शूट कर दिया गया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Governor Greg Abbott) के अनुसार, बंदूकधारी सल्वाडोर रामोस(Salvador Ramos) बॉडी आर्मर(सल्वाडोर रामोस) पहने था। उसके पास एक हैंडगन और एक राइफल थी। स्कूल में फायरिंग करने से पहले वो अपनी दादी को मारकर आया था। एबॉट ने बताया कि रामोस नॉर्थ डकोटा में पैदा हुआ था, लेकिन अभी उवाल्डे में रहता था। वो यहीं के एक हाई स्कूल का छात्र था। न्यूज एजेंसी CNN के जर्नलिस्ट एड लवंडेरा(Ed Lavandera) ने बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र 7-11 के बीच थी। देखिए कुछ तस्वीरें और पढ़िए घटना के बारे में कुछ अन्य जानकारियां...