नई दिल्ली. दिल्ली के मुंडका(Delhi Mundka Fire) में शुक्रवार शाम(13 मई) करीब पौने 5 बजे एक चार मंजिला इमारत में लगी आग में जलकर मरे 27 लोगों में से कइयों की शिनाख्त तक नहीं हो पा रही है। DCP समीर शर्मा ने कहा-"जो शव मिले हैं वो ऐसी स्थिति में है कि शिनाख्त करना मुश्किल है। इसमें हमें फोरेंसिक टीम मदद करेगी। जो लोग लापता है, उसे मैच कराएंगे, ताकि शिनाख्त हो सके। इस मामले में कंपनी के मालिक को हमने हिरासत में लिया है।" फैक्ट्री के दोनों मालिकों की पहचान वरुण गोयल और सतीश गोयल के रूप में हुई है, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि 30 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 100 से ज्यादा फायर फाइटर्स उसे बुझाने में लगे रहे। शनिवार को भी ऑपरेशन जारी है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि अब वहां कोई लाश नहीं है। घटना के वक्त इमारत में 150 लोग काम रहे थे। दरअसल, इस बिल्डिंग का इस्तेमाल बिना परमिशन कमर्शियल रूप से हो रहा था। यहां सीसीटीवी कैमरा पैकेजिंग यूनिट का काम होता था। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आग से बचने कई लोग ऊपर से कूद गए। आगे पढ़िए कुछ और जानकारियां...