वर्ल्ड न्यूज डेस्क. आपने काफी पढ़ा होगा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई((29 फरवरी 1896 –10 अप्रैल 1995) अपना मूत्र(urine) पीते थे। एक अमेरिकी जर्नलिस्ट डैन रैथर को दिए इंटरव्यू में देसाई ने खुलासा किया था कि अपना मूत्र पीने से उनकी कई बीमारियां दूर हो गईं। करीब एक घंटे के इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जो गरीब महंगी दवाइयों का खर्चा नही उठा सकते, अगर वे अपना मूत्र पीएं, तो तमाम बीमारियां उनके पास नहीं आएंगी। जैसे मूत्र से आंख धोने से मोतियाबिंद की आशंका कम हो जाएगी। अब इंग्लैंड के एक 34 वर्षीय शख्स हैरी मातादीन(Harry Matadeen) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इनका कहना है कि जब से उन्होंने अपना मूत्र पीना शुरू किया है, तब से अवसाद(depression) दूर हो गया है। यही नहीं, अब वो 10 साल छोटा दिखने लगा है। अमेरिकी न्यूज मीडिया dailymail के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य यानी हताशा से बचने मातादीन ने 2016 में अपने मूत्र का सेवन शुरू किया था। 'मूत्र चिकित्सा' ने मातादीन में शांति, सुकून और दृढ़ संकल्प की एक नई भावना पैदा की। इसके बाद वे मूत्र चिकित्सा को प्रचार-प्रसार करने लगे हैं। मातादीन ने कहा-“यह मेरी सोच से परे था कि जब मैंने जब अपना ही मूत्र पीया, तो यह कितना शक्तिशाली था। जिस क्षण से मैंने पेशाब पीया, इसने मेरे दिमाग को जगा दिया और मेरे अवसाद को दूर कर दिया।" बता दें कि अमेरिकन सिंगर मैडोना(American singer-songwriter Madonna) भी यही दावा कर चुकी हैं। आज मूत्र चिकित्सा( urine therapy) को यूरोफैगिया या यूरोथेरेपी(urophagia or urotherapy) के नाम से जाना जाता है। मूत्र का औषधीय इस्तेमाल आज भी कइ देशों में किया जाता है।