कराची. पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय परिसर (Blast In Karachi University) में 26 अप्रैल 2022 को हुए आत्मघाती बम हमले (suicide bomb attack) के बाद आतंकवादी गतिविधियां चरम पर हैं। जिस आतंकवाद ग्रुप ने यह हमला किया था, उसने चेताया है कि वो फिर से हमला करेगा। पाकिस्तान के एक अलगाववादी समूह ने बुधवार को चीनी ठिकानों पर और अधिक हिंसक हमलों की चेतावनी दी है। समूह के प्रवक्ता जीयंद बलूच( Baloch Liberation Army’s Majeed Brigade ) ने अंग्रेजी में प्रकाशित एक बयान में कहा, "बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड के सैकड़ों उच्च प्रशिक्षित( highly trained) पुरुष और महिला सदस्य बलूचिस्तान और पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में घातक हमले करने के लिए तैयार हैं।" हमले के बाद बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक वीडियो के जरिये चीन-पाकिस्तान को धमकी दी थी कि वे उन चीनियों को निशाना बनाएंगे, जो चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर यानी CPEC के लिए काम कर रहे हैं। बलोचिस्तान के लोग लंबे समय से पाकिस्तान के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट CPEC का विरोध कर रहे हैं। जियो न्यूज के एक कार्यक्रम( Geo News programme) में रिपोर्टर वाजिद बलूच ने बताया कि उसके कई सदस्य सरकारी अधिकारी हैं। पिता तुरबत विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार थे। बता दें कि लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) मजीद ब्रिगेड ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।