Amitabh Budholiya

बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
  • All
  • 3406 NEWS
  • 579 PHOTOS
  • 20 VIDEOS
4005 Stories by Amitabh Budholiya

इस लड़की के अम्मी-अब्बू टीवी पर ऐसे रोये कि पूरा पाकिस्तान खोजने में जुट गया, सामने आई चौंकाने वाली लव स्टोरी

Apr 28 2022, 09:25 AM IST

कराची. पाकिस्तान में इस समय ये लड़की दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) मीडिया की चर्चा में है। दुआ और एक अन्य लड़की निमरा काज़मी रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। जब पुलिस उन्हें ढूंढ़ने में लगी थी, तब सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दुआ जेहरा कहते सुनी गई कि वो अपनी मर्जी से घर से निकली है। उसका किडनैप नहीं किया गया है। इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि उसने शादी कर ली है। शिया मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दुआ की मिसिंग का मामला पाकिस्तान में बवाल मचाए हुए है। इसकी किडनैपिंग और जबरिया निकाह की खबरों के बीच सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दुआ जेहरा काजमी 16 अप्रैल 2022 को लापता हो गई थी। हालांकि अब पुलिस भी मानती है कि वो मर्जी से कहीं चली गई। लेकिन उसकी अम्मी और अब्बू ने एक चैनल के जरिए रो-रोकर अपनी कहानी बयां की। बता दें कि दूसरी लड़की कराची शहर के सोल्जर बाजार इलाके की रहने वाली है। उसने भी वीडियो के जरिये कहा- “मेरा नाम निमरा काज़मी है और मेरे पिता का नाम नदीम काज़मी है। किसी ने मेरा अपहरण नहीं किया है। मैं 17 अप्रैल को यहां(जगह का नाम) आई और 18 अप्रैल को नजीब शाहरुख से शादी की थी। 

फोटो में दिख रही खूबसूरत महिला की आखिरी सेल्फी, इसके बाद इसके खतरनाक काम ने पाकिस्तान की नींद हराम कर दी

Apr 28 2022, 08:39 AM IST

कराची. पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय परिसर (Blast In Karachi University) में 26 अप्रैल 2022 को हुए आत्मघाती बम हमले (suicide bomb attack) के बाद आतंकवादी गतिविधियां चरम पर हैं। जिस आतंकवाद ग्रुप ने यह हमला किया था, उसने चेताया है कि वो फिर से हमला करेगा। पाकिस्तान के एक अलगाववादी समूह ने बुधवार को चीनी ठिकानों पर और अधिक हिंसक हमलों की चेतावनी दी है। समूह के प्रवक्ता जीयंद बलूच( Baloch Liberation Army’s Majeed Brigade ) ने अंग्रेजी में प्रकाशित एक बयान में कहा, "बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड के सैकड़ों उच्च प्रशिक्षित( highly trained) पुरुष और महिला सदस्य बलूचिस्तान और पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में घातक हमले करने के लिए तैयार हैं।" हमले के बाद बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक वीडियो के जरिये चीन-पाकिस्तान को धमकी दी थी कि वे उन चीनियों को निशाना बनाएंगे, जो चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर यानी CPEC के लिए काम कर रहे हैं। बलोचिस्तान के लोग लंबे समय से पाकिस्तान के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट CPEC का विरोध कर रहे हैं। जियो न्यूज के एक कार्यक्रम( Geo News programme) में रिपोर्टर वाजिद बलूच ने बताया कि उसके कई सदस्य सरकारी अधिकारी हैं। पिता तुरबत विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार थे। बता दें कि लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) मजीद ब्रिगेड ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।

Top Stories