कराची. पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय परिसर (Blast In Karachi University) में 26 अप्रैल 2022 को हुए आत्मघाती बम हमले (suicide bomb attack) से संबंधित कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं। जिस महिला ने इस फिदायीन हमले को अंजाम दिया, वो पढ़ी-लिखी फैमिली से ताल्लुक रखती थी। वो एमएड और एमफिल थी, पति डॉक्टर हैं। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। महिला ने कार में जबर्दस्त विस्फोट किया था। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया- मरने वालों में 3 चीनी नागरिक थे। उनकी पहचान कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग और चेन साई( Huang Guiping, Ding Mupeng and Chen Sai) के रूप में हुई। चौथा मरने वाला वैन का ड्राइवर खालिद था। अफगान जर्नलिस्ट बशीर अहमद ग्वाख (Bashir Ahmad Gwakh) ने दावा किया कि आत्मघाती हमलावर महिला शैरी बलूच (Shari Baloch) के पति बशीर बलूच ने किसी अज्ञात जगह से ट्वीट करके कहा- उन्हें अपनी बीवी पर गर्व है। उन्होंने लिख- "शरी जान, आपके निस्वार्थ काम ने मुझे अवाक कर दिया। मैं गर्व से मुस्करा रहा हूं। महरोश और मीर हसन यह सोचकर गर्वत इंसान बनेंगे कि उनकी मां एक महान महिला थी।" हमले के बाद बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक वीडियो जारी कर चीन-पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा- वे उन चीनियों को निशाना बनाएंगे, जो चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर यानी CPEC के लिए काम कर रहे हैं। बता दें, बलोचिस्तान के लोग CPEC का विरोध कर रहे हैं। जानिए कौन थी ये आत्मघाती हमलावर...