- All
- 79769 NEWS
- 31915 PHOTOS
- 15353 VIDEOS
गंगा विलास क्रूज की Latest Inside तस्वीरें देखी क्या, अंदर मिलेंगी 5 स्टार होटल वाली फीलिंग
Jan 11 2023, 10:16 AM ISTवाराणसी: पीएम मोदी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज 3,200 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगा। गंगा विलास क्रूज बेहद भव्य है। इसके अंदर यात्रा करने वाले लोगों को 5 स्टार होटल वाली फीलिंग मिलेगी। गंगा विलास क्रूज की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।' इस यात्रा को लेकर तमाम जानकारियों से जुड़ा एक वीडियो भी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने साझा किया है।
This is a unique opportunity to connect with our cultural roots and discover beautiful aspects of India’s diversity. https://t.co/zylIIgRMdO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
आइए फोटो के माध्यम से बताते हैं इस क्रूज से जुड़ी कई और खास बातें