स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का खिताबी मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने नाम कर चुके हैं। इस खिताबी मुकाबले में इस साल की टॉप 2 टीमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच फाइनल हुआ। गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से शिकस्त देते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली है। गुजरात का आईपीएल में यह पहला सीजन था और पहले ही सीजन में पूर्व चैंपियन राजस्थान को हरा दिया। हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी ने गुजरात को जीत दिलाई।
इसके पहले टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। हालांकि, संजू का फैसला गलत साबित हुआ। राजस्थान के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। जोस बटलर ने सबसे अधिक 39 रन बनाएं। राजस्थान ने नौ विकेट गंवाकर 130 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात के बल्लेबाज शुरूआत में लड़खड़ाए। पहले पांच ओवर्स में गुजरात के दो विकेट महज 23 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ठोस पारी खेली। हार्दिक के युजवेंद्र चहल द्वारा आउट होने के बाद मैच फिनिशर के रूप में डेविड मिलर पहुंचे और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को पहले सीजन में ही पहली जीत दिला दी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला सीजन 2008 में जीता था। तब कप्तान महान स्पिनर शेन वार्न थे।