Dheerendra Gopal

बीएससी (जीव विज्ञान), एमजेएमसी करने के साथ अमर उजाला से करियर की शुरूआत की। पत्रकारिता करियर के 12+ साल अमर उजाला, हिंदुस्तान, राजस्थान पत्रिका और पत्रिका टीवी जैसे कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउस में काम किया। अभी एशियानेट न्यूज नेटवर्क के साथ जुड़ा हुआ हूं।
  • All
  • 6591 NEWS
  • 284 PHOTOS
  • 13 VIDEOS
6888 Stories by Dheerendra Gopal

शर्मनाक: चीन में कोरोना संक्रमण से लाशों का लगा है अंबार, नाकामी छुपाने के लिए डेली डेटा जारी नहीं करेगी सरकार

China worse condition due to Covid: दुनिया के देशों के लिए चुनौती बना चीन अपने ही देश में पस्त नजर आ रहा है। हालांकि, लगातार मर रहे अपने नागरिकों की परवाह से अधिक वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मरा जा रहा है। बेचैन शी जिनपिंग सरकार ने अब ऐलान किया है कि कोरोना अपडेट अब जारी नहीं किया जाएगा। यानी रोज-ब-रोज कोविड पॉजिटिव केसों व मौतों आदि का डिटेल जारी नहीं करेगा। उधर, चीन में हालात इतने बदतर हुए हैं कि हर ओर मौत का मातम पसरा हुआ है। लोग अपने-अपनों की चिंता करने की बजाय केवल अपनी जान की परवाह के लिए भागे-भागे फिर रहे हैं। स्कूल, आस्था वाले जगह, सरकारी दफ्तरों को कई प्रांतों में लाशों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। 

Top Stories