कोटा में मकान मालिक जो ना कर सका, कोबरा ने किया वो काम
Aug 24 2024, 10:00 AM ISTकोटा में एक मकान मालिक को किरायेदार से घर खाली करवाने में एक कोबरा सांप ने मदद की। बार-बार कहने पर भी किरायेदार घर खाली नहीं कर रहा था, लेकिन जब उसके घर में कोबरा सांप घुस गया, तो वह डर के मारे घर खाली करके चला गया।