सार

भारत में बाइक खूब पसंद की जाती है, लेकिन मोटरसाइकिल चलाने वाले कम ही लोगों को इसके सही रखरखाव की जानकारी होती है। कई बार जाने-अनजाने छोटी-छोटी गलतियां बाइक को नुकसान पहुंचाती है। ऐसी ही एक गलती है बाइक को साइड स्टैंड पर खड़ी कर देना।

ऑटो डेस्क : बाइक चलाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इसे सही से रखना बहुत ही कम लोग जानते हैं। अक्सर लोग अपनी मोटरसाइकिल को साइड स्टैंड (Bikes Side Stand) पर खड़ा कर चले जाते हैं। अगर कुछ समय के लिए बाइक साइड स्टैंड पर रहती है तब तो कोई परेशानी नहीं होती लेकिन अगर कई-कई घंटे तक बाइक को सिंगल स्टैंड पर खड़े करना बाइक को नुकसान पहुंचा सकता है।

बाइक को साइड स्टैंड पर लगाने से क्या-क्या नुकसान

माइलेज कम होता है

मोटरसाइकिल को साइड स्टैंड पर पार्क करने से फ्यूल का प्रेशर दो इंजेक्टर्स पर बन जाता है। इससे कुछ समय बाद कम मात्रा में फ्यूल जाने लगता है। इंमोबिलाइज इंजन वाली बाइक में यह समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में फ्यूल बर्बाद होता रहता है और बाइक की माइलेज कम हो जाती है.

बाइक को नुकसान

अगर बाइक को साइड स्टैंड पर खड़े कर आप कहीं चले जाते हैं, तो उसके गिरने का डर काफी ज्यादा होता है. अगर वह गिर जाती है तो कई पार्ट्स खराब हो सकते हैं. इससे आपको खर्चा करना पड़ सकता है।

कमजोर हो सकती है बाइक की चेचिस

बाइक का साइड स्टैंड उसकी चेसिस पर जुड़ा होता है। जब मोटरसाइकिल साइड स्टैंड पर खड़ी होती है तो कुछ समय बाद चेचिस कमजोर होने लगता है। उस पर अनईवन लोड आने से उसकी बैंड तक को नुकसान पहुंच सकता है। इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ सकता है।

पार्किंग स्पेस ज्यादा लगना

अगर आप किसी पार्किंग में अपनी बाइक को साइड स्टैंड पर खड़ी करते हैं तो वह दो बाइक्स की पार्किंग का स्पेल लेती है। तिरछी खड़े रहने के चलते वह ज्यादा जगह घेरती है और दूसरी बाइक के लिए जगह कम होती है।

इसे भी पढ़ें

Bike Safety Tips: बारिश में राइडिंग होगी आसान, जब बाइक चलाते समय 5 बातों का रखेंगे ध्यान

 

5 सबसे तेज E-Bikes : पलक झपकते ही करती हैं हवा से बात, रेंज और टॉप स्पीड दमदार