Yamaha Motor India ने YZF-FZ सीरीज की कीमतों में भी बदलाव किया है। प्राइज लिस्ट के मुताबिक, यामाहा FZ-FI और FZ 25 मॉन्स्टर एनर्जी वेरिएंट की कीमतें स्थिर हैं। इस बाइककी कीमतें कंपनी ने नहीं बढ़ाई हैं। हालांकि, बाकी ट्रिम्स में 1,500 तक की वृद्धि की गई है।