सार

बहुत से लोग कार वॉशिंग सेंटर ले जाकर धुलवाते हैं, जबकि कुछ लोग घर पर ही कार धोना पसंद करते हैं। ऐसे में घर पर कार की धुलाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऑटो डेस्क : कार चलाना ही नहीं उसका सही रख-रखाव भी काफी जरूरी होता है। उसकी साफ-सफाई और एक-एक पार्ट्स का ख्याल रखना पड़ता है। अक्सर जब कार गंदी हो जाती है तो उसे अच्छी तरह वॉश करवाया जाता है। बहुत से लोग कार वॉशिंग सेंटर ले जाकर धुलवाते हैं, जबकि कुछ लोग घर पर ही कार धोना पसंद करते हैं। ऐसे में घर पर कार की धुलाई करते समय कुछ बातों का ध्यान (Car Washing Tips) रखना चाहिए। इससे कार को नुकसान नहीं पहुंचता और साफ-सफाई भी अच्छे तरीके से हो जाती है।

कैसे धोएं कार

कार धोने से पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि उसकी सफाई कैसे की जाए। कार वॉश करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है। जिनमें कार वॉशिंग लिक्विड, सॉफ्ट स्पंज, माइक्रोफाइबर के कपड़े, सूखा माइक्रोफाइबर का टॉवेल शामिल हैं। कार के अंदर सफाई करने के लिए वैक्यूम क्लीनर होना चाहिए। तीन अलग-अलग बाल्टी लेकर एक में साफ वाली जगह के लिए पानी, एक में गंदी जगह के लिए पानी और एक में क्लीनिंग सॉन्यूशन घोलना चाहिए।

कार की सफाई करते समय ध्यान दें

कार को धोते समय उसके हर पार्ट को सही तरह साफ करना चाहिए। एक्सटीरियर में हेडलाइट्स, विंडो-डोर सभी की सफाई करें। कार को अंदर साफ-सफाई मुश्किल होता है, इसके लिए वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं। क्लीनिंग वाइप्स से कप होल्डर की सफाई कर सकते हैं। स्पेशल क्लीनिंग सॉल्यूशन की मदद से सीट और कार्पेट साफ कर सकते हैं। कार को धोने के बाद उसे साफ-सूखे कपड़े से धोना भी चाहिए।

कब, कहां धोएं कार

कार की सफाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अपनी कार को कभी भी धूप में खड़ी करके न धोएं। ऐसा करने से नुकसान पहुंच सकता है। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं की सूरज की सीधी रोशनी में कार कभी नहीं धोना चाहिए। तेज धूप में कार धोने से पानी, साबुन और क्लीनिंग प्रोडक्ट सफाई से पहले ही जल्दी-जल्दी सूख जाते हैं, जिससे कार के पेंट और बॉ़डी पर दाग-धब्बे पड़ सकते हैं। सुबह या शाम धूप कम होने पर कार को धो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

सफर होगा कूल-कूल, जब तपती गर्मी में 5 तरह से रखेंगे अपनी कार का ख्याल

 

सस्ते में खरीदें Tata की इलेक्ट्रिक कार, 65 हजार तक डिस्काउंट, देखें ऑफर्स