सार

24 फरवरी 2022 को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 101 डॉलर को पार कर गए हैं। वहीं बीते एक घंटे ( 11.50 am) में ये दाम 102.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं।  एक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमेर पुतिन के सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद कच्चे तेल के दामों में आग लग गई है। पाकिस्तान में 160 रुपए लीटर पेट्रोल बिक रहा है, देखें भारत में कब बढ़ेंगे तेल के दाम...

Petrol Diesel Price Today, 24 Feb 2022: गुरुवार, 24 फरवरी 2022 को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर को पार कर गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमेर पुतिन के सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद कच्चे तेल के दामों में आग लग गई है। पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के रेट में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में तो पेट्रोल 160 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं भारत में चुनाव के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 111वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसकी वजह से देश की मेट्रो सिटीज के अलावा ग्‍वालियर में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Gwalior) करीब चार महीने से नहीं बदले हैं। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market) रि‍कॉर्ड लेवल पर हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent  Crude Oil Price) 5.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 101.26 डॉलर प्रत‍ि बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 96.47 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गई है। वहीं बीते एक घंटे ( 11.50 am) में  ब्रेंट क्रूड के दाम 102.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं।  वास्‍तव में युक्रेन और रूस के बीच टेंशन (Ukraine Russia Tensions) की वजह से सप्‍लाई में परेशानी होने के कारण क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें- कार धोने के लिए वाशिंग पावडर का कर रहे हैं उपयोग तो हो जाएं सावधान, देखें कैसे साफ करें आपकी

101 डॉलर को पार कर गया कच्चा तेल 
अंतरराष्ट्रीय रिसर्च एजेंसियों के मुताबिक ये तो आगाज है अभी तो कच्चे तेल के दाम जंगल की आग की तरह बढ़ेंगे। Goldman Sachs ने कहा था कि मुताबिक साल 2022 में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल को क्रॉस कर जाएंगे, ये आशंका सच साबित हो गई है। वहीं JP Morgan एजेंसी ने इसी साल यानि 2022 में कच्चे तेल के दाम 125 डॉलर प्रति बैरल और साल  2023 में 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की संभावना जताई है। 

ये भी पढ़ें- थ्री इन वन है ये वाहन, जब चाहे बना ले बाइक, नाव या रेस्ट रूम, बैटरी खत्म हो गई पैडल से चलाएं, चप्पू भी

3 महीनों में 33 डॉलर का इजाफा
साल 2022 की शुरूआत होते ही कच्चे तेल के दामों में 25 फीसदी से अधिक का इजाफा हो चुका है। जनवरी- फरवरी के महीनों में लगातार कच्चे तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। एक दिसंबर 2021 को कच्चे तेल के दाम 68.87 डॉलर प्रति बैरल था,  अब 101.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। तकरीबन 3 महीने के भीतर कच्चे तेल के दामों में 33 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस तरह से बीते 3 महीनों में 48 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। 

ये भी पढ़ें- Okinawa इस तारीख को लॉन्च करेगा दमदार Oki90 इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, रेंज, स्पीड और फीचर्स की देखें डिटेल

पाकिस्त्तान में 12 रुपए प्रति लीटर का इजाफा
बीते 16 फरवरी में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ऐलान के मुताबिक, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 10 रुपये से 12 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये ( भारतीय मुद्रा में लगभग ₹68)प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि प्रति लीटर हाई-स्पीड डीजल अब लगभग 154.15 रुपये प्रति लीटर (लगभग ₹65.63) है। पाकिस्तान के लीडिंग अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की ये अभी तक की सबसे अधिक कीमत है और अभी तक इनकी कीमतों में पहले कभी एक साथ इतनी अधिक वृद्धि नहीं हुई थी। पाकिस्तान में हर 15 दिन में दामोंकी समीक्षा की जाती है। वहीं आने वाले एक या दो दिनों में इस देश में पेट्रोल के दामों में भारी इजाफा हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले लीक हो गई 2022 Maruti Baleno की जानकारी, 23 फरवरी को करने जा रही बड़ा

इससे पहले पेट्रोल की कीमत 147.83 रूपये थी, जिसमें 12.03 रूपये का इजाफा किया गया है और अब पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 9.53 रुपये की वृद्धि हुई है और अब उसकी कीमत 155.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

मंत्री ने दिया उपदेश
इससे पहले इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फ़राज़ ने लोगों को ईंधन का संयम से उपयोग करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था “जितना संभव हो, कृपया कम ईंधन का उपयोग करें। जीवन सामान्य नहीं रह सकता। जब आपके पास संसाधन नहीं हैं तो आप कितनी चीजों पर सब्सिडी दे सकते हैं?

ये भी पढ़ें-  Yamaha के पास नहीं बची Aerox 155 MotoGP की एक भी यूनिट, ग्राहकों को करना पड़ेगा इतना इंतजार, देखें खूबियां

पाकिस्तानियों ने जाहिर की नाराजगी
फ़राज़ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल कच्चे तेल की बढ़ती दर का हावाला देते हुए ये बात कही है। वहीं ज्यादातर पाकिस्तानियों ने  मूल्यवृद्धि के खिलाफ सरकार पर हमला बोला है। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति पर असर पड़ेगा और देश में मजदूर वर्ग विशेष रूप से प्रभावित होगा। वहीं अब अंतराष्ट्रीय बाजार कच्चा तेल  100 डॉलर के पार पहुंचने पर इमरान सरकार के पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई वितल्प नहीं है।