Shilpi Raj with MMS scandal has now Balmua Doctorva Bhojpuri Song :  भोजपुरी सांग में आवाज शिल्पी राज की है। वहीं इस गाने पर परफॉरमेंस सबा खान ने दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी मादक अदाओं फैंस को रिझाने की पूरी कोशिश की है। इस गाने को देखकर सब उन्हें सुपरहॉट बाला सबा खान कह रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shilpi Raj with MMS scandal has now Balmua Doctorva Bhojpuri Song :  शिल्पी राज भोजपुरिया दर्शकों में कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। MMS कांड के बाद को जैस उनकी डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। शिल्पी राज का लेटेस्ट सांग आज यानि 31मई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल 'बलमुआ डॉक्टरवा' है। 

शिल्पी राज के इस वीडियो सांग को जमकर सर्च किया जा रहा है। भोजपुरी सांग में आवाज शिल्पी राज की है। वहीं इस गाने पर परफॉरमेंस सबा खान ने दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी मादक अदाओं फैंस को रिझाने की पूरी कोशिश की है। इस गाने को देखकर सब उन्हें सुपरहॉट बाला सबा खान कह रहे हैं।

शिल्पी राज ने किया डांस
न्यूड वीडियो के बाद शिल्पी राज के गाने जमकर धूम मचा रहे हैं। लोग उन्हें लगातार सर्च कर रहे हैं । शिल्पी अब केवल भोजपुरी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रह गई हैं। वे अब हिंदी बेल्ट में भी पहचानी जाने लगी हैं। उनके वीडियो यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। 'बलमुआ डॉक्टरवा' गाने की बात करें तो इस गाने में शिल्पी राज ने अपने डांस मूव्स भी दिखाए हैं। 

देखें शिल्पी राज और सबा खान के शानदार डांस मूव्स - 


YouTube video player

सबा खान ने दिखाए जबरदस्त हॉट मूव्स
वहीं सबा खान ने तो जैसे यूट्यूब की महफिल ही लूट ली है। इसमें एक्ट्रेस ने हॉट डांस मूव्स दिखाए हैं। उनकी अदाएं देखकर फैंस ने वीडियो को लाइक औऱ कॉमेन्ट भी किए हैं। Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैलन पर रिलीज किए गए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 161,866 views मिल चुके हैं। इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है। गाने को विजय चौहान ने लिखा है । इसका म्यूज़िक आर्या शर्मा ने दिया है। भोजपुरी गीत के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं, इसे गोल्डी जयसवाल ने निर्देशित किया है। वीडियो सांग की एडीटिंग जी ने की है।

स्टार कास्ट
Song, गीत : Balamuaa Doctorwa - बलमुआ डॉक्टरवा
Singer गायक : Shilpi Raj
Feat कलाकार : Saba Khan 
Lyrics बोल : Vijay Chauhan
Music संगीत : Arya Sharma 
Producer निर्माता : Ratnakar Kumar 
Director निर्देशक : Goldie Jaiswal

और पढ़ें:

आमिर और करीना कपूर से इन 5 वजहों से नेटिजन्स हैं नाराज, क्या Laal Singh Chaddha होगी फ्लॉप?

आयुष्मान खुराना के सेक्स लाइफ को लेकर पत्नी ने खोला राज, ताहिरा के खुलासे पर एक्टर ने कही ये बात

अफसाना खान को बहन मानते थे सिद्धू मूसेवाला, बहन की शादी में जमाया था महफिल, देखें वायरल वीडियो