सार

कोरोना संक्रमितों के लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर मतदान कार्मिक पीपीई किट पहनकर तैनात रहेंगे। मतदान के समय मतदाता, ईवीएम को छू न सके के लिए भी व्यवस्था की जा सकती है। मतदानकर्मी ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक सीट के पीछे रहेंगे। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना के कारण नहीं टलेगा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि सितंबर के आखिरी हफ्ते तक तारीख का ऐलान होगा। मतदान दो से तीन चरणों में होगा। इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से बूथ बनेंगे। वहीं,सोमवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग होगी। जिसमें, चुनाव के लिए जारी किए जाने वाले गाइड लाइन पर चर्चा होगी। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने भी एक दिन पहले ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में कहा था कि चुनाव की तारीखों का ऐलान सितंबर में हो जाएगा।

ऐसे होगा चुनाव
कोरोना संक्रमितों के लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर मतदान कार्मिक पीपीई किट पहनकर तैनात रहेंगे। मतदान के समय मतदाता ईवीएम को छू न सके के लिए भी व्यवस्था की जा सकती है। मतदानकर्मी ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक सीट के पीछे रहेंगे। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

चुनावी सभा के लिए एक्सपर्ट्स की मदद
चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल सभा तो कर पाएंगे। लेकिन, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा। आयोग चुनावी सभा करने की जगह पहले से तय कर देगा। इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा, जिसके लिए एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है।

50 प्रतिशत तक बढ़ेंगे बूथ
सूत्रों के मुताबिक, मतदान के दौरान बूथ पर भीड़ न इकट्ठा हो, इसके लिए बूथों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ाई जा रही है। पिछले चुनाव में पूरे राज्य में 72 हजार बूथ बनाए गए थे। इस साल 1.6 लाख बूथ बनाए जा सकते हैं। एक बूथ पर 1000 से ज्यादा मतदाता न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है।