सार
Bihar Budget 2022: कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। वैश्विक इकोनॉमी (Global Economy) में तीन फीसदी की कमी आई है। वहीं बिहार की इकोनॉमी इजाफा देखने को मिला है। बिहार वित्त मंत्री ने जो वित्त वर्ष 2022-23 (Bihar GDP Estimate) का जो अनुमान लगाया है वो भारत की जीडीपी अनुमान (India GDP Estimate) से थोड़ा कम है।
Bihar Budget 2022: बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Bihar Finance Minister Tarkishore Prasad) लगातार दूसरी बार अपना बजट (Bihar Budget 2022) पेश कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की जीडीपी (Bihar GDP) के बारे में कहा कि वित्त मंत्री ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी (Corona Virus Pandemic) से जूझ रही है। कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। वैश्विक इकोनॉमी (Global Economy) में तीन फीसदी की कमी आई है। वहीं बिहार की इकोनॉमी इजाफा देखने को मिला है। बिहार वित्त मंत्री ने जो वित्त वर्ष 2022-23 (Bihar GDP Estimate) का जो अनुमान लगाया है वो भारत की जीडीपी अनुमान (India GDP Estimate) से थोड़ा कम है। वैसे बिहार कीर कुल इकोनॉमी केन्या के देश के बराबर और पूरे देश में 14वीं रैंकिंग पर है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बिहार की जीडीपी के किस तरह आंकड़ें पेश किए हैं
कितनी रह सकती है जीडीपी
वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश की इकोनॉमी ग्रोथ में 2.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जबकि बिहार के वित्त मंत्री आगामी वित्त वर्ष का भी अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 में विकास दर 7.9 फीसदी रहने का अनुमान है। इकोनॉमिक सर्वे में भी वित्त मंत्री ने कहा था कि बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 2020-21 में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, यह प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था वास्तव में 2020-21 में 7.2 फीसदी सिकुड़ गई है। यदि कोई मध्यम अवधि (2011-12 से 2020-21) में बिहार और भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलना करता है, तो यह देखा गया है कि वे लगभग समान दर से बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें:- Bihar Budget 2022: यमन, जिम्बॉब्वे, अफगानिस्तान जैसे देशों की जीडीपी से ज्यादा है बिहार का बजट
केन्या के बराबर बिहार की जीडीपी
आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की जीडीपी 7.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है, जो कि केन्या देश के बराबर है। प्रदेश की जीडीपी ग्रोथ अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में 7.9 फीसदी रह सकती है। जबकि केन्या का आउटलुक कुछ और ही बयां कर रहा है। केन्या की अनुमानित दर अफ्रीका डेवलवमेंट बैंक के अनुसार 5.9 फीसदी रह सकती है। इसका मतलब है कि ग्रोथ के मामले में भारत का यह प्रदेश केन्या देश से आगे रहेगा।
यह भी पढ़ें:- Bihar Budget 2022: दस साल पहले 80 हजार करोड़ रुपए भी नहीं था बिहार का बजट, जानिए इस बार हो सकता है कितना
भारत की कितनी रहेगी जीडीनी
अगर बात देश की करें तो बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मौजूदा वित्त वर्ष का जीडीपी अनुमान 9.2 फीसदी रखा है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। आईएमएफ के आंकड़ें भी कुछ इसी तरह के नजर आ रहे हैं। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ 8.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। जबकि आईएमएफ ने यह अनुमान 8 फीसदी का लगाया है।