सार
चिराग पासवान विधानसभा चुनाव में कम से कम 47 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। मगर, नीतीश कुमार उनकी पार्टी को केवल 25-30 सीटें देने के मूड में हैं। इसी बात को लेकर चिराग पासवान पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे हैं और लगातार मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं।
पटना (Bihar) । बिहार एनडीए में विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग के मुद्दे का निपटारा नहीं हो पा रहा है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच में टकराव बढ़ता जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच में तल्खी अब इतनी बढ़ चुकी है कि वे एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों नेताओं के समर्थन में भी वरिष्ठ नेता आकर बयानबाजी कर रहे हैं।
नीतीश को बताया बीते जमाने का नेता
एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने तो खुद व लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ नीतीश कुमार को भी बीते जमाने का नेता बताते हुए चिराग पासवान को भविष्य बता रहे हैं। साथ ही यह भी कहने से नहीं चूकते कि चिराग में मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है। इन सब बातों के बीच भारतीय जनता पार्टी चुप है।
पीएम के आशीर्वाद से सीएम बने है नीतीश
एलजेपी प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं। चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार में टेस्टिंग बढ़ाने की बात को दोहराया था। मुझे लगता है कि लल्लन सिंह सूरदास हो गए हैं जिन्हें अच्छा और बुरा कुछ नहीं दिख रहा है। ऐसा लगता है कि ललन सिंह प्रधानमंत्री मोदी को ही उंगली दिखा रहे हैं, जिनके आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं।
..तो ये है असली वजह
चिराग पासवान विधानसभा चुनाव में कम से कम 47 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। मगर, नीतीश कुमार उनकी पार्टी को केवल 25-30 सीटें देने के मूड में हैं। इसी बात को लेकर चिराग पासवान पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे हैं और लगातार मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं।