सार

बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए दो चरण में परीक्षा होती है। पहली लिखित और दूसरी शारीरिक दक्षता परीक्षा। दोनों 100-100 अंकों की होती है। लिखित परीक्षा में सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है। 

पटना। बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए निकाली गई भर्ती की लिखित परीक्षा दो चरणों में होनी थी। पहले चरण की परीक्षा 12 जनवरी को संपन्न हुई। लेकिन 20 जनवरी को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब स्थगित हुई परीक्षा के लिए दूसरी डेट सामने आ गई है। 20 जनवरी को स्थगित हुई परीक्षा अब 8 मार्च को होगी। बिहार पुलिस चयन पर्षद ने इस बार भी दो पालियों में परीक्षा लेने का फैसला लिया है। बिहार चयन पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर फैसले की जानकारी दी और परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। 

27 जनवरी तक सभी डीएम कराएं कन्फर्म
पत्र में पर्षद के अध्यक्ष ने जिलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि पूर्वनिधार्रित परीक्षा केंद्र को भी फिर से उपलब्ध कराया जाए। जारी किए गए पत्र के अनुसार 27 जनवरी तक सभी संबंधित परीक्षा केंद्र और आवासन केंद्रों की कन्फर्म लिस्ट आयोग को सबमिट करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय हो कि इस परीक्षा में करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछली बार कड़ाके की ठंड को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। यदि अब आगे डेट बढ़ाया नहीं जाता है तो 8 मार्च को सिपाही भर्ती की स्थगित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

12 जनवरी को हुई परीक्षा में हुई थी असुविधा
बताते चले कि 12 जनवरी को हुई पहले चरण की परीक्षा में कई जिलों में परीक्षार्थियों को पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कड़ाके की ठंड में परीक्षार्थी रेल के इंजन तक पर खड़े होकर पहुंचे थे। इसमें दुर्घटना के कारण एक-दो परीक्षार्थियों की जान भी चली गई थी। इसी दौरान जमालपुर, किऊल सहित कई बड़े स्टेशनों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया था। परीक्षार्थियों ने अपने लिए स्पेशल ट्रेन की मांग की थी। जिसके बाद एकाध रूट पर ट्रेन बढ़ाई भी गई थी। लेकिन उसके बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।